देहरादून (ब्यूरो) गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त नवरात्र के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने निकाला। इसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कपाट बंद करने की शुभ तिथि और समय की औपचारिक घोषणा की। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर बंद होते हैं। इस बार 14 नवंबर को सुबह 10 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा। उसके बाद निर्वाण दर्शन होंगे। वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक होगा। उसके बाद विधिवत हवन पूजा-अर्चना के साथ कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने का अभिजीत मुहूर्त शुभ बेला दोपहर 11.45 बजे तय किया गया है।

मुखवा रवाना होगी उत्सव डोली
विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद गंगा की उत्सव डोली को मंदिर परिसर से बाहर निकाला जाएगा, जिसके बाद डोली मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी। डोली रात्रि निवास चंडेश्वरी देवी मंदिर में निवास करेंगे। 15 नवंबर सुबह विधिविधान के साथ मंदिर से डोली मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी। अगले वर्ष गंगोत्री धाम के कपाट खुलने तक मां गंगा के दर्शन मुखवा में होंगे।

dehradun@inext.co.in