देहरादून(ब्यूरो) पुलिस में शिकायत के बाद इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मुखबिर से सूचना जुटाई। इसी बीच पुलिस ने ठीक दो दिन बाद यानि सैटरडे को रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की तलाश लेने के बाद उनसे घटना में चोरी की गई चांदी की ज्वैलरी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी शातिर हैं, जो फेस्टिव सीजन पर ज्वैलर्स की दुकानों में भीड़ का फायदा उठाकर सोने-चांदी की ज्वैलरी चोरी कर फुर्र हो जाते हैं। 2 नवंबर को ये दोनों आरोपी अलकनंदा ज्वैलर्स में चोरी करने की नीयत से पहुंचे। लेकिन, दुकान में कोई ग्राहक न होने व दुकानदार के अलर्ट होने के कारण वे दुकान से सोने की ज्वैलरी चोरी नहीं कर पाए। इसी बीच मौका देखकर चांदी की ज्वैलरी चोरी कर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए। पुलिस के मुताबिक ये दोनों शातिर फिर नई घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन, उससे पहले पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

मोदीनगर, दिल्ली, राजस्थान में वारदात
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन्होंने मोदीनगर, दिल्ली व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों में ज्वैलरी की दुकानों में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दिया। ये दोनों असलम खान निवासी ग्राम दुलाहीपुरा थाना मुगलसराय चंदौली यूपी, हाल निवास मध्यप्रदेश व जिशान हैदर थाना सिटी जिला रतलाम एमपी निवासी हैं।
dehradun@inext.co.in