देहरादून (ब्यूरो) गुरुवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ। प्रेमचंद अग्रवाल को नगर निगम दून और नगर पालिका परिषद मुनि की रेती को स्वच्छ सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। दून के विकासनगर को एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में 18वीं रैंक मिली है। जबकि, पिछले साल 41 वीं रैंक मिली थी। उस वक्त विकासनगर खुले में शौच मुक्त नहीं था। अब शहर ओडीएफ प्लस हो गया है। स्वच्छता रैकिंग में इस बार हरबर्टपुर तीन पायदान फिसला है। एक लाख से कम आबादी वाले शहर की श्रेणी में नगर पालिका को 31वां स्थान मिला है।

टॉप 50 में भी नहीं मिली जगह
दून नगर निगम को पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 69 रैंक मिली थी। इस दौरान तत्कालीन मेयर रहे सुनील उनियाल गामा ने कहा था कि अगले साल नगर निगम टॉप 20 में जगह बनाएगा। लेकिन दून टॉप 50 में भी नहीं आया। एक बार फिर स्वच्छ सर्वे को लेकर किए गए दावों में नगर निगम खोखला साबित हुआ है।

राज्य के शहरों की रैैंक
देहरादून- 68
हरिद्वार-176
रुड़की-180
हल्द्वानी-211
ऋषिकेश-304
कोटद्वार-348
रुद्रपुर-417
(नोट - कुल 446 शहरों में स्थिति )

कब क्या रैैंक मिली दून को
वर्ष - रैंक
2018 - 258
2019 - 384
2020 - 123
2021 - 82
2022 - 69
2023 - 68

dehradun@inext.co.in