- संडे को वीकली क्लोजर के दौरान दून के बाजार रहे बंद

- प्रशासन और पुलिस की टीमें रही मोबाइल भ्रमण पर

देहरादून,

संडे को वीकली क्लोजर के दौरान दून के सभी बाजार बंद रहे। इस दौरान शराब की दुकानें खुली रही। जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन में कन्फ्यूजन भी बना रहा। पूर्व में वीकली क्लोजर के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी ऑर्डर में आवश्यक सेवाओं दूध, दवा, फिलिंग स्टेशन, फल सब्जी की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई थी। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। संडे को वीकली क्लोजर के दौरान पुलिस टीमें भी अपने क्षेत्र में मोबाइल भ्रमण पर नजर आई। हालांकि इस दौरान दून पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर एक्शन लेने से बचती नजर आई। संडे को दून पुलिस ने कोविड 19 के एक्ट के तहत 477 लोगों के चालान किए।

शराब की दुकानें खोलने पर विरोध

जिला प्रशासन के संडे को वीकली क्लोजर पर बाजार बंद रखने के आदेश का दून में व्यापक असर नजर आया। दून के मुख्य बाजारों में सिर्फ सब्जी, फल, दूध, दवा और फिलिंग स्टेशन खुले रहे। इस दौरान पब्लिक की आवाजाही भी आम दिनों की तरह कम ही नजर आई। कई बाजारों में फल और सब्जी वाले ठेलियां सजाकर ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। प्रशासन और पुलिस की टीमें बाजारों में इस दौरान अलर्ट मोड पर नजर आई। दून पुलिस के सीओ और थाना इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा चीता पुलिस भी बाजारों के चक्कर लगाते हुए नजर आए। संडे को वीकली क्लोजर के दौरान शराब की दुकानों के खुलने से पुलिस और पब्लिक भी कन्फ्यूज नजर आई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शराब की दुकानों को खोलने के आदेश के बारे में सीनियर अधिकारियों से चर्चा भी की। इसके बाद प्रशासन के शराब की दुकानों को लेकर पूर्व में किए गए आदेश के आधार पर खुला रहने के निर्देश के बाद ही कन्फ्यूजन दूर हुआ्, हालांकि आवश्यक सेवाओं के साथ शराब की दुकानों को खुला रहने पर कई समाजसेवियों और विपक्षियों ने विरोध भी किया है।