देहरादून (ब्यूरो) पीएम ई बस सेवा के तहत दून में 100 इलेक्ट्रिक बसों के खरीदने का प्रस्ताव है। इन बसों का संचालन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तौर पर किया जाएगा। यूटीसी इनका संचालन करेगा। शासन को भेजा गया प्रपोजल यूटीसी और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। प्रपोजल एक्सेप्ट होने के बाद टेंडर प्रॉसेस होगा और कंपनी का सिलेक्शन होने के बाद ई बसों की खरीद कर उन्हें रूट्स पर शुरू किया जाएगा।

क्या है पीएम ई बस सेवा
अगस्त 2023 में केंद्र सरकारी की ओर से पीएम ई बस सेवा लॉन्च की गई थी। इसके तहत देशभर में 10 हजार ई बसें संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र की ओर से लगभग 57 हजार करोड़ रुपये इस सेवा के लिए खर्च किए जाने का प्रावधान है। इसी स्कीम के तहत यूटीसी की ओर से 100 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जानी है। स्कीम का पीपीपी मोड पर संचालन किया जाना है।

पॉल्यूशन फ्री सिटी का प्रयास
सरकार की ओर से दून को पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास के तहत दून में ई-बसों का संचालन शुरू किया गया था। इसके बाद केन्द्र सरकार की पीएम ई बस सेवा के तहत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ाया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड को 100 बसों के संचालन के लिए प्रपोजल है। जिसके बाद जिन रूट््स पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है वहां पर भी संचालन बढ़ाने का प्रयास किजा जा रहा है।

सीएनजी में बदले जा रहे वाहन
दून को पॉल्यूशन फ्री किए जाने के प्रयास के तहत डीजल वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जा रहा है। इसके लिए आरटीओ की ओर से निर्देश भी जारी किए गए है। जिससे सिटी में दौड़ रहे डीजल वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित किया गया है।

यूटीसी द्वारा बनाई गई टीम
उत्तराखंड शासन की ओर से यूटीसी के अंडरटेकिंग में इन बसों का संचालन किया जाएगा। जिसे देखते हुए यूटीसी की ओर से एक समिति बनाई गई है, जो प्लानिंग से लेकर टेंडर डाले जाने तक के प्रॉसेस को संचालित करेगी। इसके बाद इसके संचालन की भी जिम्मेदारी यूटीसी ही उठाएगी।

पीएम ई बस सेवा योजना के तहत ई बसें चलाई जाएंगी। हमारी ओर से प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें पीपीपी मोड पर बसों का संचालन होगा। इसके तहत 100 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का प्रस्ताव है। बसों के संचालन करवाने की जिम्मेदारी यूटीसी के पास रहेगी।
दीपक जैन, जीएम, यूटीसी

dehradun@inext.co.in