सैटरडे को स्टेट में 232 नये पेशेंट को डेंगू की पुष्टि, अब डेंगू पेशेंट की संख्या पहुंची 4075

देहरादून,

स्टेट में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा चार हजार पार कर गया है। सैटरडे को भी प्रदेश में 232 नये पेशेंट्स में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें देहरादून के 173 ऊधमसिंहनगर में एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई। इस तरह स्टेट में अब डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या चार हजार के आंकड़े को पार कर 4075 हो गई है। दून के अलावा इस बार नैनीताल में भी डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 1189 तक पहुंच गई है। ऊधमसिंह नगर में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 86, टिहरी में 15, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा में नौ, रुद्रप्रयाग में छह, चमोली में तीन व चंपावत में दो हो गई है। डेंगू से अब तक स्टेट में अब तक 12 मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या सात बताई जा रही है। डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए शहर के सभी वार्डो व आसपास के क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान चलाने का दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।

11881 सैंपल्स की जांच

देहरादून में डेंगू के प्रकोप के चलते पिछले ढाई माह में सरकारी लैब में 11881 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 2607 पेशेंट में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब में सबसे अधिक 9414 ब्लड सैंपल की जांच हुई है। गांधी शताब्दी नेत्र हॉस्पिटल की लैब में 1325, कोरोनेशन में 598, एसपीएस ऋषिकेश में 446 और सीएचसी रायपुर में 98 डेंगू संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच हो चुकी है।