- शनिवार को एक और मरीज की हुई मौत, अब तक 13 की मौत
- प्रदेश में इस सीजन में अब तक मिल चुके डेंगू के 1106 मामले

देहरादून, 10 सितम्बर (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 29 लोगों को डेंगू का डंक लगा है। इसके अलावा हरिद्वार में 26, ऊधमङ्क्षसहनगर में पांच, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस सीजन में अभी तक डेंगू के कुल 1106 मामले मिल चुके हैं। इनमें भी सबसे अधिक 640 मामले देहरादून में मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 191, नैनीताल में 136, पौड़ी में 99, ऊधमङ्क्षसहनगर में 23 और रुद्रप्रयाग में चार केस रिपोर्ट हो चुके हैं। हालांकि डेंगू के कुल मामलों में से 858 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में 235 सक्रिय मामले हैं। वहीं डेंगू से 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। कुल मिलाकर डेंगू का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जिम्मेदार महकमे लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

हॉस्पिटल्स में बेड फुल
विभागीय टीमें घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही अपील की जा रही है कि लोग अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में खाली बर्तनों में पानी जमा न होने दें। क्योंकि डेंगू का मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। जिन स्थानों पर डेच्गू मच्छर का लार्वा मिल रहा है उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू की मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं करने का दावा किया जा रहा है। पर स्थिति यह कि सभी अस्पतालों में बेड फुल होने से नए मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ब्लड बैंकों में खून व प्लेटलेट््स की कमीं बरकरार है। जिस कारण मरीजों के तीमारदारों को इधर-उधर चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

प्रदेश में डेंगू अब तक
1106 केस अब तक
858 हो चुके रिकवर
235 एक्टिव केस
13 की मौत

जिलेवार डेंगू के मामले
जिला---केस---मौत
देहरादून---640--13
हरिद्वार--191--0
नैनीताल--135--0
पौड़ी--99--0
यूएसनगर--23--0
अल्मोड़ा--3--0
बागेश्वर--2--0
चमोली--8--0
रुद्रप्रगया--4--0