- केदारनाथ में बद्री-केदार मंदिर समिति बोर्ड की हुई बैठक, कई प्रस्ताव हुए पारित

- दिल्ली में खुलेगा बीकेटीसी का ऑफिस, केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से होंगे कई डेवलपमेंट वर्क

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत ही डेवलपमेंट वर्क होंगे। इसके अलावा दिल्ली में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का ऑफिस खोला जाएगा। केदारनाथ में हुई बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

21 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

केदारनाथ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि आदित्य बिड़ला ग्रुप के सहयोग से केदारनाथ में 10 करोड़ की लागत से यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, इन्क्वायरी काउंटर, भोग मंडी का निर्माण किया जाना है। इसके लिए प्रशासन से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है। बोर्ड बैठक में अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि वर्ष2013 की केदारनाथ आपदा में मंदिर समिति की परिसंपत्तियां भोगमंडी, धर्मशाला, कार्यालय, कर्मचारी आवासीय भवन आपदा की भेंट चढ़ गए थे। अब इनका फिर से निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ में भी मास्टर प्लान लागू करने पर सहमति बनी है। बताया कि दोनों धामों में इस बार अब तक 21 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं। यह एक नया रिकॉर्ड है। समिति बद्रीनाथ-केदारनाथ आने वाले यात्रियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था सुगम बनाने का प्रयास कर रही है। बोर्ड बैठक में भविष्य बद्री मंदिर के विस्तारीकरण एवं विज्ञापन नीति, बद्रीनाथ धाम में पेट्रोल पंप के संचालन, संस्कृत महाविद्यालयों में पुस्तकालयों के संचालन, कर्णप्रयाग में मंदिर समिति विश्राम गृह का पुनर्निर्माण, पंचबद्री-पंचकेदार यात्रा विकास संबधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसके अलावा स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप तथा इंडिया ग्लोबल फाउंडेशन की मदद से मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार कार्यालय की स्थापना एवं बद्रीनाथ में 200 यात्रियों की क्षमता की धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा। बैठक में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल आदि मौजूद रहे।