देहरादून:  शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर अब डीआईजी पुष्पक ज्योति भी इस मैदार में आ गए हैं। बुधवार को उन्होनें पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर ट्रैफिक सुधार के सख्त निर्देश दिए गये हैं।

 

प्रिंस व द्रोण चौक से हटाये फड़

द्रोण कट बंद करने के बाद प्रिंस चौक से तहसील चौक तक घंटों जाम लग रहा है। जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिस भी गैराज के बाहर वाहन खडे़ मिलते है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।

 

डीआईजी ने दिए निर्देश

- पीक ऑवर पर थाना अध्यक्ष करें ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त

-सर्किल ऑफिस अपने अपने सर्किल में यातायात व्यवस्था करें दुरूस्त

- ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिस बल की समय समय करे चैकिंग

- दून चौक के बाहर वाहन खडे़ करने वालों पर हो कार्रवाई

- तहसील चौक, इन्नामुल्ला बिल्डिंग, दून चौक, प्रिंस चौैक, सहारनपुर चौक, पर किया जाए अनाउंसमेंट

- पुलिस बल के तैनात होने के चलते पीक ऑवर पर मुख्य मार्गो को खोल दिया जाए।

- प्रिंस चौक पर विक्रम के जमावड़ा होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

- आढ़त बाजार पर सुबह-शाम ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाये।

- घंटाघर, एस्लेहॉल , दिलाराम चौक की सड़कों दोनों ओर बने फुटपाथ व अवैध पार्किग बंद करा , राजपुर रोड पर लगने वाले जाम को पुलिस तुरंत खुलवाए।