- मरने वालों में 32 वर्षीय युवक, उसकी 13 साल की बेटी और एक अन्य बच्ची शामिल

- 4 लोग मामूली रूप से घायल, घटना में 26 पशुओं की भी गई जान

DEHRADUN: चकराता ब्लॉक के क्वांसी गांव में बिजनाढ़ छानी में थर्सडे सुबह बादल फटने से भूस्खलन के कारण एक घर और गोशाला मलबे में दब गई। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। 26 पशुओं की भी मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से राहत अभियान शुरू किया गया। सभी शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। डीएम ने प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए हैं।

सुबह 9.30 बजे हुई घटना

चकराता क्षेत्र सहित पूरे देहरादून जिले में वेडनसडे से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी। थर्सडे सुबह 9.30 बजे के करीब अचानक बारिश तेज हो गई। चकराता क्षेत्र के क्वांसी में बिजनाढ़ छानी के ऊपर एक जोरदार धमाके के साथ भारी मात्रा में मलबा मुन्ना के घर की ओर आने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते घर का एक हिस्सा मलबे की चपेट में आ गया। इस घटना में एक युवक और दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए।

मृतकों के नाम

मुन्नादास, पुत्र गुन्ता- 32

साक्षी, पुत्री मुन्नादास - 13

काजल, पुत्री शीशपाल -13

घायलों के नाम

बानो, पत्‍‌नी मुन्नादास -32

मुकुल, पुत्र मुन्नादास -15

ऊषा, पत्‍‌नी विक्रम -30

बालो, पत्‍‌नी शिवपाल - 31

26 पशुओं की भी मौत

बादल फटने के कारण हुई इस घटना में एक गोशाला भी मलबे में दब गई। इससे 26 पशुओं की मौत हो गई। मरने वाले पशुओं में 15 बकरियां, 5 गाय, 5 बैल और एक खच्चर शामिल है।