देहरादून ब्यूरो। ज्यादातर जगहों पर बारिश का दौर रात से शुरू हुआ और दोपहर बाद तक जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक हल्द्वानी से सबसे ज्यादा 160 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जबकि धनोल्टी में 137 मिमी, देहरादून में करनपुर में 71, सहसपुर में 108, आशारोड़ी 2 में 53 और सहस्रधारा में 57 मिमी बारिश हुई। सुबह से शाम तक देहरादून में सबसे ज्यादा 98 मिमी बारिश आशारोड़ी में दर्ज की गई। मोहकमपुर में 54 मिमी बारिश हुई।

टेंपरेचर 5 डिग्री कम
दिन भर बारिश और बादल छाये रहने के कारण दून में मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मिनिमम टेंपरेचर 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने संडे को भी दून सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का संभावना जताई है। देहरादून, उत्तराकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दून की 23 सड़कें बंद
बारिश के कारण सुबह 9 बजे तक देहरादून की 28 सड़कें बंद हो गई थी। इनमें एक नेशनल हाईवे कालसी मार्ग भी था, जो जुड्डो के पास बंद हो गया था। अन्य सड़कों पर पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल थी। इन सभी सड़कों को शाम तक खोलने का दावा किया गया था, लेकिन शाम तक सिर्फ 5 सड़कें ही खुल पाई थी। 23 सड़कें शाम तक भी बंद थी। इन बंद सड़कों में 3 स्टेट हाईवे, 1 जिला रोड और 19 रूरल रोड शामिल हैं।

राज्य में 178 सड़कें बंद
सैडरडे की बारिश के बाद राज्य में कई सड़कें बंद हो गई। पिछले 48 घंटों के दौरान 136 जगह सड़कें बंद हो गई। राज्य में इस मॉनसून सीजन में बंद होने वाली सड़कों की संख्या अब 1065 हो गई है। इनमें से 876 सड़कें खोल दी गई हैं, जबकि 179 सड़कें अब भी बंद हैं।

बारिश से यहां पड़ा असर
- पिथौरागढ़ में मुनस्यारी मार्ग पर पुल बहा।
- कोटद्वार में शहर में जलभराव, पौड़ी में 25 सड़कें बंद।
- हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर गड्ढा हो जाने से यातायात बंद हुआ।
- देहरादून-मसूरी रोड गलोगी के पास बंद हो गई।
- कोटद्वार-दुगड्डा रोड मलबा आने से बंद हो गई।
- कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटरमार्ग मौणा छिड़ा के पास बंद हो गया।
- हल्द्वानी में रेलवे बाजार में एक पुरानी बिल्डिंग जमींदोज। भारी जलभराव।
- उत्तरकाशी में कमल नदी में बहकर बुजुर्ग की मौत।
- पिथौरागढ़ में थल मुनस्यारी के पास सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा।
- चमोली जिले में नन्दप्रयाग- घाट रोड का बड़ा हिस्सा कटा। पुल भी बहा।
- केदारनाथ मार्ग मुनकटिया के पास मलबा आने से बंद।
- बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ और लामबगड़ में पत्थर गिरने का सिलसिला जारी।