देहरादून ब्यूरो। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में की अध्यक्षता डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने की। कार्यक्रम में प्रतिबन्धित किये जाने वाले प्लास्टिक और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई।

दिनचर्या से बाहर हो प्लास्टिक
मेयर सुनील उनियाल गामा ने दूनाइट्स से किसी भी तरह के प्लास्टिक का उपयोग न करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मानवता दिखाते हुए सभी के स्वास्थ्य के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति से इसको जीवनचर्या से बाहर निकालना होगा। उन्होंने कहा कि हमें देहरादून से पूरे देश में यह संदेश देना है कि हमने सभी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दिया है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।

डीएम ने कहा, प्रशासन गंभीर
डीएम सोनिका ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है। इसके लिए सभी वार्डों में अधिकारी तैनात किए गए हैं। अधिकारी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्थिति पर निगरानी भी रखेंगे। इसके अलावा सभी विभागों में चालान करने के लिए टास्क फोर्स बना दी गई हैं। उन्होंने व्यापरियों, विभिन्न संगठनों और दून वासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का अनुरोध किया।

बैन आइटम्स के बारे में बताया
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरके चतुर्वेदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक ने बैन किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स की सूची के साथ इन आइटम्स को इस्तेमाल करने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का उत्पादन करने वालों पर 5 लाख रुपये, ट्रांसपोर्ट करने वालों पर 2 लाख रुपये, खुदरा विक्रेता पर 1 लाख रुपये और इस्तेमाल करने वालों पर पहली बार में 100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर यह अमाउंट दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिक ग्रीवेंस एप डाउनलोड कर प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों की फोटो अपलोड की जा सकती है, जोकि सीधे संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाएगी।

सवालों के जवाब भी दिये
इस कार्यक्रम में व्यापारियों और अन्य लोगों के एसयूपी बैन को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये गये और इस आइटम्स के विकल्प को लेकर भी सुझाव मांगे गये। कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त मनुज गोयल, एडीएम फाइनेंस कृष्ण कुमार मिश्रा, व्यापारी संघ, ठेला संघ, होटल संघ, एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।