देहरादून (ब्यूरो) : डीएम सोनिका ने शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों व इन्वेस्टर्स समिट के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों का संडे को ग्राउंड इंस्पेक्शन कर कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने प्रिंस चौक से आराघर तक संचालित कार्यों को बारीकी से परखा। निर्देश दिए, शहर में विभिन्न जगहों पर संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ सुव्यवस्थित रूप से 30 नवम्बर तक पूरे किए जाएं। डीएम ने प्रिंस चौक से आराघर तक सड़क डामरीकरण कार्यों को 2 दिन के भीतर पूरे करने को कहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को खम्भे और तारों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। सौन्दर्यीकरण व फुटपाथ पर टाईल्स कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने प्रिंस चौक से ड्रनेज कार्यों को पूर्ण करते हुए लाईन को लिंक करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया सड़क रोलिंग के कायों में गुणवत्ता की कमी न रहे।

कनक चौक पर पार्किंग आईडेंटीफाई

परेड ग्राउड पर कनक चौक के समीप पार्किंग चिन्हिकरण करने के भी डीएम ने निर्देश दिए है। जिसस लोगों को फटपाथ पर वाहन पार्क न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण साईटों पर सामग्री व्यवस्थित रखी जाए। जिन स्थलों पर कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर सामग्री को हटा दिया जाए, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं न रहे। गांधी पार्क के तिराहे पर खुले चैम्बर के साथ ही अन्य जगहों पर भी यदि खुले चैंबर हैं, तो उन्हें शीघ्र ढक्कन लगाकर बंद करने के निर्देश दिए।

तिब्बती मार्केट के पास पार्किंग की सौगात

डीएम व सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका के अभिनव पहल से दूनवासियों को परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के बाद एक और पार्क की सौगात मिलेगी। तिब्बती मार्केट के ठीक सामने निर्मित होने वाले इस पार्क का निरीक्षण भी किया.उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में बागवानी से लेकर बैठने के लिए बैंच, सोलर लैंप और झूले समेत बच्चों के लिए आकर्षित खेल सामग्री लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कान्वेट स्कूल के ठीक सामने मैदान के कोने को और ब्यूटीफिकेशन करते हुए आकर्षित बनाने के लिए भी कहा।

dehradun@inext.co.in