देहरादून (ब्यूरो)। दिल्ली में इस समय वायु प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है। इसे देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एनसीआर क्षेत्र में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा एनसीआर क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार भी अब अन्य राज्यों से प्रदूषण को नियंत्रण रखने में सहयोग की अपेक्षा कर रही है। इस कड़ी में दिल्ली के आयुक्त परिवहन ने उत्तराखंड के परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर पांच साल से अधिक पुरानी डीजल बसों को दिल्ली न भेजने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अनुपयोगी सामान लाने वाले ट्रकों का भी दिल्ली में आना अभी प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली की सीमा से सटे राज्यों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा गया है।

dehradun@inext.co.in