NEW TEHRI: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश को डोबरा-चांठी पुल का तोहफा मिल सकता है। शासन ने प्रदेश भर में तैयार नए प्रोजेक्टों की सूची सभी जिलों से मांगी है। ऐसे में लोनिवि को उम्मीद है कि टिहरी झील पर बने डोबरा- चांठी पुल का लोकार्पण भी नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर हो सकता है।

पुल का निर्माण हुआ पूरा

डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज (झूला पुल) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन दिनों पुल की एप्रोच रोड का काम किया जा रहा है, जो 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इस पुल के बनने से करीब ढाई लाख की आबादी की मुश्किलें कम हो जाएंगी। पहले जहां प्रतापनगर के लोगों को नई टिहरी बाजार पहुंचने में करीब पांच घंटे लगते थे। वहीं, अब पुल के बनने के बाद ये दूरी घटकर सिर्फ डेढ़ घंटे रह जाएगी। प्रतापनगर जाने के लिए लोगों को पीपलडाली और भल्डयाना रोड से जाना पड़ता है, लेकिन पुल बनने से नई टिहरी से डोबरा पुल पार कर प्रतापनगर पहुंचा जा सकेगा। इससे प्रतापनगर की लगभग दो लाख की आबादी को कई तरह की दिक्कतों से भी छुटकारा मिल पाएगा। नई टिहरी से पांच घंटे का सफर तय कर प्रतापनगर पहुंचा जाता है। अगर पुल बन जाता तो सिर्फ डेढ़ घंटे में ही सफर तय किया जा सकता है।