- देहरादून-हरिद्वार एनएच पर अजबपुर से मोहकमपुर तक बनेगा करीब ढाई किमी लंबा फ्लाईओवर
- 500 करोड़ होंगे खर्च, डीपीआर स्वीकृत होते ही होगा निर्माण शुरू

देहरादून, (ब्यूरो): ये दून का सबसे बड़ा फ्लाईओवर होगा। डीपीआर के लिए भी शासन ने 60 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। यह फ्लाईओवर अजबपुर आरओबी से मोहकमपुर आरओबी को जोड़ेगा। पहले अजबपुर से मोहकमपुर आरओबी तक रेलवे किनारे से एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव था, जिसे सरकार ने कैंसिल कर दिया है। अब मेन हाइवे से सिंगल पिल्लर पर डबल लेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

कनेक्ट होगा अजबपुर-मोहकमपुर आरओबी
ये फ्लाईओवर हरिद्वार बाईपास हाईवे पर अजबपुर आरओबी से मोहकमपुर तक बनेगा। सरकार इन दोनों आरओबी को मिलाने की योजना पर तेजी से काम रही है। ताकि रिस्पना, विधानसभा चौक, जोगीवाला में जाम से राहत मिल सके। दोनों आरओबी को कनेक्ट करने के लिए करीब ढाई किमी। से अधिक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है।

सर्वे पूरा, डीपीआर का काम शुरू
प्रोजेक्ट के सर्वे का काम पूरा हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला फ्लाईओवर की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है। बताया जा रहा है कि सितंबर डीपीआर का काम पूरा हो जाएगा। दिसंबर तक फ्लाईओवर निर्माण के टेंडर जारी किए जा सकते हैं। भारी ट्रैफिक दबाव को देखते हुए सरकार प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू कर सकती है।

रोड के बीचों-बीच बनेगा फ्लाईओवर
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला के सर्वे के अनुसार अजबपुर-मोहकमपुर आरओबी को कनेक्ट किए जाने की योजना है। अजबपुर आरओबी से लेकर मोहकमपुर आरओबी कनेक्ट होगा। फ्लाईओवर हाईवे के बीचों बीच सिंगल पिल्लर पर खड़ा होगा। इसमें किसी तरह की कोई भूमि अधिग्रहण की जरूरत सरकार को नहीं है। भूमि विवाद न होने से प्रोजेक्ट पर जल्द निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है।

2 किमी लंबा होगा फ्लाईओवर
सर्वे के मुताबिक अजबपुर से मोहकमपुर तक बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 2.5 किमी। तक होगी। प्रोजेक्ट की डीपीआर के बाद योजना पर होने वाले वास्तिविक व्यय के बारे में पता चलेगा। हालांकि अभी अनुमानित तौर पर प्रोजेक्ट पर 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

सिटी का ट्रैफिक दबाव होगा कम
हरिद्वार हाईवे पर टू लेन फ्लाईओवर बनने से सिटी का ट्रैफिक दबाव काफी कम होने की उम्मीद है। हरिद्वार रोड पर हजारों वाहन रोजाना गुजरते हैं। तीन किलोमीटर इस दूरी को तय करने के लिए कई बार आधा-आधा घंटा तक लग जाता है। हालांकि जोगीवाला में अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ी होने से थोड़ जाम की समस्या कम हुई है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। आईएसबीटी से आने वाले वाहन फ्लाईओवर से सीधे मोहकमपुर होते हुए हर्रावाला पार हो जाएंगे।, जिससे रिस्पना, विधानसभा चौक और जोगीवाला में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। हाईवे पर वाहन पूर्व की भांति ट्रैफिक चलता रहेगा। जोगीवाला चौक का चौड़ीकरण का मामला अभी पेंडिंग चल रहा है। ऐसे में बाइपास ये फ्लाईाओवर प्रोजेक्ट शहरवासियों के लिए वरदान साबित हो सकता है।

दिसंबर तक हो जाएंगे टेंडर
डीपीआर बनाने के लिए एनएच खंड, पीडब्ल्यूडी डोईवाला का एक कंपनी से करार हुआ है। ये कंपनी सितंबर 2023 तक प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर दे देगी। इसके बाद डीपीआर को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। यदि सब ठीक ठाक रहा तो दिसंबर तक प्रोजेक्ट निर्माण को टेंडर हो जाएंगे। इसको बनने में एक साल से भी कम वक्त लगेगा।

हरिद्वार रोड पर लगातार टै्रफिक दबाव बढ़ रहा है। जोगीवाला अतिक्रमण हटने के बाद भी जाम की समस्या पूरी तरह खत्म नही हुई है। अजबपुर और मोहकमपुर आरओबी को फ्लाईओवर के जरिए मिलाने की योजना है। डीपीआर बनाकर जल्द शासन को सौंपी जाएगी। डीपीआर स्वीकृत होते ही टेंडर जारी कर निर्माण शुरू किया जाएगा।
प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता, एनएच खंड, पीडब्ल्यूडी, डोईवाला, देहरादून
dehradun@inext.co.in