- सिटी पार्क की मंजूरी मिलने के बाद ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी, सिविल वर्क शुरू
- 38 करोड़ होंगे खर्च, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगाा प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क

देहरादून, (ब्यूरो): बच्चे हों युवा या फिर बुजुर्ग हर वर्ग की पसंदीदा वस्तुएं यहां मौजूद होंगी। इस पर तकरीबन 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिटी पार्क लाइब्रेरी से लेकर म्यूजिक, खेल और योगा समेत कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सिटी पार्क को निर्माण मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कर रहा है। पार्क का सिविल वर्क स्टार्ट कर दिया गया है। अगले साल मार्च तक दूनवासियों को सिटी पार्क की सौगात मिल जाएगी।

38 करोड़ में तैयार होगा सिटी पार्क
सहस्रधारा हेलीपैड के पास तरला नागल में प्रस्तावित सिटी पार्क पर करीब 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 20 करोड़ रुपये एमडीडीए और बाकी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। बताया गया कि टेंडर में यह शर्त रखी गई है कि जो कंपनी सिटी पार्क बनाएगी वह निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा करेगी।

टूरिस्ट्स के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बरनिया ने बताया कि सिटी पार्क कई सुविधाओं से लैस होगा। अपनी तरह का ये पार्क दूनवासियों के साथ ही टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसमें जहां खेल के जरिए शरीर को तंदुरस्त करने के गुर सिखाए जाएंगे वहीं योगा के जरिए ध्यान साधना आनंद की अनुभूति दिलाएगी। सिटी पार्क को आय का भी प्रमुख जरिया बनाया जाएगा।

इन सुविधाओं से लैस होगा पार्क
स्केटिंग रिंग
ओपन एयर थियेटर
मिनी लाइब्रेरी
ट्री हाउस
योगा और एक्वा प्रेशर जोन
फूड गैलरी
किड्स प्ले एरिया
कैफीटेरिया

किड्स से लेकर युवा और बुजर्ग तक होंगे एंटरटेनमेंट
सिटी पार्क में जहां लोग योगा का आनंद ले सकेंगे वहीं बच्चों, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत हर वर्ग के लोगों के इंटरेस्ट की सुविधाएं जुटाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि योजना टूरिज्म को बढ़ावा ही नहीं देगी बल्कि सरकार के लिए राजस्व का भी जरिया बनेगी। दून में यह अपनी तरह का पहला सबसे बड़ा पार्क होगा। इसे शहरवासियों और टूरिस्ट्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।

ओपन थियेटर समेत होंगे मनोरंजन के कई साधन
एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बरनिया ने बताया कि सिटी पार्क में जहां स्केटिंग रिंग की सुविधा मिलेगी वहीं रीडिंग एरिया का भी लुत्फ उठा सकेंगे। कैफीटेरिया और ओपन एयर थियेटर जैसा मनोरंजन का साधन होगा, तो बच्चों को खेलने-कूदने के लिए किड्स प्ले एरिया भी होगा। इसके अलावा योगा का रूझान रखने वालों के लिए एक्वा प्रेशर जोन और योगा जोन भी होंगे। टूरिस्टों के लिए भी पार्क काफी खास होगा। इसमे एक मिनी लाइब्रेरी भी बनेगी, जिसमें लोग किताबें इश्यू करवाकर पार्क के रीडिंग एरिया में बैठकर पढ़ सकेंगे।

ट्री हाउस करेंगे आकर्षित
पार्क में दो ट्री आउस बनाए जाएंगे। देश के कई टूरिस्ट प्लेस में इस कांसेप्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। यह लोकल पब्लिक और टूरिस्ट्स के लिए एक अलग तरह का अनुभव होगा।

दून में राज्य का सबसे बड़े पार्क का निर्माण स्टार्ट कर दिया गया है। सिटी पार्क कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां बनने वाले ट्री हाउस लोगों को बरबस आकर्षित करेंगे। यह पार्क आय का भी बड़ा साधन बनेगा। यहां राज्य ही नहीं राज्य से बाहर से भी टूरिस्ट आएंगे। पार्क को तय समय पर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बंशीधर तिवारी, वीसी, एमडीडीए
dehradun@inext.co.in