- सभी ओपीडी खुलेंगी, लेकिन पेशेंट्स की संख्या रहेगी सीमित

- 15 दिनों की स्थिति के बाद पेशेंट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी

देहरादून,

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अब ट्यूजडे से सभी डिपार्टमेंट्स की ओपीडी शुरू हो जाएंगी। हालांकि, इसके लिए हर ओपीडी में सीमित संख्या में पेशेंट्स देखने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन यह भी तय किया गया है कि 15 दिनों के ट्रायल के बाद पेशेंट्स की संख्या बढ़ाने पर विचार होगा।

मंडे टू सैटरडे होगा संचालन

-पहली दिसंबर से शुरू होंगी सभी डिपार्टमेंट्स की ओपीडी।

-फिलहाल हर ओपीडी में 25-25 ही पेशेंट्स ही पहुंच पाएंगे।

-बीते 2 नवंबर से सीमित संख्या में शुरू की गई थी ओपीडी।

-ओपीडी में कार्डियोलॉजी, स्किन, मानसिक रोग, कैंसर (रेडियोथेरैपी) व बाल रोग की शुरू हुई थी ओपीडी।

-लेकिन पोस्ट कोविड ओपीडी भी की जा रही थी संचालित।

डेट्स व ओपीडी संचालन

- कार्डियोलॉजी की ओपीडी मंडे, वेडनसडे व फ्राइडे को संचालित

-ओपीडी बिल्डिंग में ही एक्सरे, ईसीजी व पैथोलॉजी की सुविधा मिलेगी।

-अप्वाइंटमेंट केवल ऑनलाइन व फोन पर मिलेगी।

-गाइनो की ओपीडी नई बिल्डिंग के फ‌र्स्ट फ्लोर में।

-ओपीडी बिल्डिंग में आक्सीजन सिलेंडर, ट्राली, मानिटर मिलेगा।

-जिससे आपात स्थिति में पेशेंट्स को मिल सके इसका लाभ।

एचओडी की बैठक में फैसला

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को स्टेट का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल माना जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण मार्च में दून हॉस्पिटल को कोविड-हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया था। फेस्टिव सीजन से पहले दो नवंबर से कोरोना संक्रमण के केसों में कमी को देखते हुए धीरे-धीरे सीमित संख्या में ओपीडी शुरू की गई थी। सैटरडे को प्राचार्य डा। आशुतोष सयाना ने अन्य विभागों की ओपीडी खोलने को लेकर एचओडी के साथ बैठक संपन्न हुई। बताया कि एक दिसंबर यानि ट्यूजडे से अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी ओपीडी शुरू कर दी जाएंगी। बैठक में एमएस डा। केके टम्टा, डा.नारायणजीत, डा.आरएस बिष्ट, डा.चित्रा जोशी, डा.हेमा सक्सेना, डा.अभय, डा.जेएस राणा, डा.विजय भंडारी, डा। सुशील ओझा, डा.अनिल जोशी, डा.अमर उपाध्याय, महेंद्र भंडारी आदि उपस्थित रहे।