देहरादून (ब्यूरो) सीएम के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने दून शहर में भी नशा के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी रखा हुआ है। इसी क्रम में पुलिस ने ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित शहंशाही रिजॉर्ट के पास चैकिंग के दौरान 23 वर्षीय एक आरोपी सरोवर कुमार को 3 ग्राम कोकीन के साथ अरेस्ट किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि वह नशीले पदार्थों को स्पेशली कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को सप्लाई करता है। कोकीन उसे प्रिंस व तनिष्क नाम के लोगों से उपलब्ध कराई जाती है।

कोड के जरिए सप्लाई होती है कोकीन
आरोपी ने बताया कि जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है। वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करता है। उसके बाद अभियुक्त सरोवर प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता है। प्रिंस को कोकीन मोहित नामक व्यक्ति की ओर से सेल की जाती है। ये भी बताया कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है। डिलीवरी के लिये मोहित द्वारा सप्लायर का कोड नेम निर्धारित किया जाता है। सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पूर्व ही उक्त कोड उपलब्ध करा दिया जाता है। आरोपी पकड़ में आने और पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि दो अन्य आरोपियों में तनिष्क व प्रिंस को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान कुठाल गेट बैरियर के पास से 38.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया। जिनके विरुद्ध थाना राजपुर में केस दर्ज किया गया है। जबकि, पुलिस को एक अनय आरोपी मोहित की गिरफ्तारी की तलाश है।

पकड़ में आए आरोपी
-सरोवर कुमार गुरुद्वारा के पास कांवली रोड
-तनिष्क ओल्ड कनॉट पैलेस चकराता रोड
-प्रिंस राज कृष्ण नगर थाना गढ़ी कैंट
-तीनों आरोपी देहरादून के ही निवासी

युवा वर्ग अक्सर नशा तस्करों का सॉफ्ट टारगेट रहता है। युवाओं के भविष्य से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। नशा तस्करी के सभी तरीकों पर दून पुलिस सतर्क है। सभी नशा तस्कर चाहे वो किसी भी माध्यम से नशा की तस्करी करेंगे, सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे।
-अजय सिंह, एसएसपी, दून।

dehradun@inext.co.in