- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर में हुई वारदात

HARIDWAR: भेल के रिटायर्ड डीजीएम और उनकी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। बुजुर्ग दंपती के तीनों बच्चे अमेरिका और दिल्ली में रहते हैं। दंपती शिवालिक नगर स्थित घर पर अकेले रहते थे। बदमाशों ने हत्या के बाद लूटपाट को भी अंजाम दिया है। मामले की जांच को पुलिस और एसओजी की चार टीम गठित की गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के मुताबिक भेल से सहायक महाप्रबंधक (गुणवत्ता) पद से वर्ष 1996 में रिटायर्ड हुए प्रह्लाद अग्रवाल (83 वर्ष) शिवालिक नगर के जे कलस्टर में पत्नी बीना उर्फ गायत्री अग्रवाल (82 वर्ष) के साथ रहते थे। उनकी बड़ी बेटी राखी अमेरिका के कैलिफोर्निया, दूसरी बेटी रेनू और बेटा शरद दिल्ली रहते हैं। छोटी बेटी रेनू लगभग रोजाना माता-पिता से मोबाइल पर बात करती थी। मंगलवार को दोनों के मोबाइल पर लगातार संपर्क न होने पर बेटी को ¨चता हुई। उसने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से संपर्क किया। पड़ोसी ने घर के बाहर छोटे गेट पर ताला लगा देख अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिसकर्मी घर में दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। प्रह्लाद अग्रवाल और उनकी पत्नी बीना उर्फ गायत्री अग्रवाल के शव अलग-अलग कमरों में फर्श पर पड़े थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बुजुर्ग दंपती की हत्या की सूचना पर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हत्या और लूटपाट की घटना को सोमवार रात को अंजाम दिया गया है। प्रह्लाद अग्रवाल की हत्या गला दबाकर और उनकी पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि घर से क्या-क्या सामान गायब है, दंपती के बच्चों के आने पर यह पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।