देहरादून, (ब्यूरो): सावधान, कोई शराब पीकर वाहन चला रहा है तो अब पुलिस नहीं, आरटीओ की टीमें भी दबोच सकती हैं। इसके लिए बाकायदा आरटीओ ने एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। स्पष्ट किया गया है कि राजधानी दून में शराब की ठेकों के अलावा पर्यटक स्थलों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसमें खासकर मसूरी रोड, मालदेवता, गुच्चूपानी, विकासनगर रोड शामिल किए हैं। दो दिन पहले ही मसूरी रोड पर आरटीओ की टीम ने ताबड़तोड़ चेकिंग की।

इन इलाकों पर ज्यादा फोकस
-मसूरी रोड
-सहस्रधारा
-मालदेवता
-रायपुर
-विकासनगर रोड
-शराब के ठेकों के बाहर

यात्रा व पर्यटन सीजन में न हों रोड एक्सीडेंट्स
दरअसल, यात्रा व पर्यटन सीजन को देखते हुए आरटीओ ने रोड एक्सीडेंट्स को रोकने पर फोकस किए जाने की बात कही है। आरटीओ के मुताबिक पर्यटन सीजन में अक्सर देखने को मिलता है कि वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं। जिससे पर्यटकों व यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए इस बार आरटीओ ऑफिस की ओर से स्पेशल कैंपेन चलाया जा रहा है। दो दिन पहले ही आरटीओ टीम ने एआरटी की मौजूदगी में मसूरी रोड पर कैंपेन चलाया था। इसमें पुलिस की टीम भी मौजूद रही थी।

टीम साथ में लेकर चल रही एल्कोमीटर
आरटीओ की टीम शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एल्कोमीटर साथ में लेकर चल रही है। बाकायदा, टीम के पास दो एल्कोमीटर मौजूद हैं। आरटीओ के मुताबिक इस बार सख्ताई बरती जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की जाएगी। बल्कि अभियान भी चलाया जाएगा। 30 एमएल से ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को 6 माह की जेल की सजा भी हो सकती है।

बिना हेलमेट पर नए सिरे से कार्रवाई की तैयारी
आरटीओ के अनुसार बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। नियमानुसार दोपहिया चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। लेकिन, देखने में आ रहा है कि बिना हेलमेट वाहन चलाने की टेंडेंसी सिटी में ज्यादा ही नजर आ रही है। जिससे एक्सीडेंट के दौरान सिर पर चोट लगने का खतरा बना होता है।


-कई इलाकों में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कैमरों से रखी जा रही नजर।
-ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने के साथ लाइसेंस कैंसिल की कार्रवाई की जाएगी।
-जरूरत पडऩे पर ऐसे वाहन चालकों को ब्लैक लिस्ट तक भी किया जाएगा।

872 वाहनों के चालान, 49 सीज
ओवर स्पीड, बिना हेलमेट व विदआउट सीट बेल्ट पर भी आरटीओ की ओर से कुछ दिन पहले कैंपेन चलाया गया। जिसमें 872 वाहनों के चालान व 49 वाहन सीज किए गए। ये अभियान देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़़की, हरिद्वार, टिहरी व उत्तरकाशी में चला।

चालानी कार्रवाई पर एक नजर
जनपद---कुल चालान--सीज वाहन
देहरादून--436--27
हरिद्वार--38---4
उत्तरकाशी--22--0

dehradun@inext.co.in