देहरादून (ब्यूरो) मंडे को ड्रग लाइसेंसिंग प्राधिकारी गढवाल डा। सुधीर कुमार के नेतृत्व में ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई की शुरुआत की है। टीम ने कार्रवाई के दौरान दो दुकानें सील की हैं। इस दौरान कुछ दुकानों के ड्रग लाइसेंस ओवर डेटेड पाए गए, जबकि कुछ ने लाइसेंस रिन्यू होने की बात कही। टीम ने जांच पड़ताल के दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोर से 10 दवाइयों को संदिग्ध पाते हुए उनके सैंपल भरे। उन्होंने बताया कि कई दुकानों में दवाओं का सही ढंग से रखरखाव नहीं था। लाइसेंस की वैधता समाप्त हो चुकी थी और नवीनीकरण नहीं हुआ था। मौके पर फार्मासिस्ट नहीं मिला। एक्सपायरी डेट की दवाएं अन्य दवाओं के साथ स्टोर में पाई गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये मेडिकल स्टोर किए सील
- शिव शक्ति मेडिकोज, झाझरा
- एके मेडिकोज, कंडोली

ये मेडिकल शॉप पर लगाई रोक
-एके मेडिकल स्टोर, बड़ोवाला
-बालाजी मेडिकोज, सुद्धोवाला
-सिंह मेडिकोज, प्रेमनगर
-कार्तिक मेडिकल, प्रेमनगर
-बालाजी मेडिकल, सुद्धोंवाला

इन दवाओं के भरे गए सैंपल
आईट्रोनाजोल कैप्सूल
फॉरमेट-1000 एसआर
अस्थाकाइंड सिरप
एटाजिस-25 टैबलेटर्
टैरोलिम्स कैप्सूल
टॉक्सो मॉक्स 250
रैबिसर-डीएसआर
माईकॉन आर 500
मौक्सटॉल बोलस

97 हजार नकली कैप्सूल संग किए थे दो गिरफ्तार
नकली दवाओं के कारोबार का खुलासा करते हुए संड को पुलिस ने दून और हरिद्वार में छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में 30 लाख से अधिक की नकली दवाइयों पकड़ी गई थी। हरिद्वार में ये लोग चोरी-छिपे फैक्ट्री चला रहे थे। जबकि देहरादून के सहस्रधारा में ऑफिस खोलकर लोकल के साथ ही बाहरी प्रदेशों को भी नकली दवा सप्लाई कर रहे थे। इनके पा से 97 हजार नकली कैप्सूल बरामद किए थे। इसके बाद ड्रग डिपार्टमेंट ने नकली दवाओं को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पूछताछत में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करोड़ों रुपये की नकली दवा सेल की है।
dehradun@inext.co.in