- पुलिस ने ढालीपुर में चेकिंग के दौरान तस्करों को दबोचा, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

DEHRADUN: विकासनगर कोतवाली पुलिस ने ढालीपुर में चे¨कग के दौरान बरेली के दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से 125.88 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एक आरोपी फेरी लगाने की आड़ में व दूसरा श्रमिक कार्य के बहाने ग्राहक तलाशते थे और स्मैक की सप्लाई करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसआई रामनरेश शर्मा ढालीपुर में चे¨कग कर रही थे। इसी दौरान पुलिस को दो व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। दोनों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मोहम्मद असलम शाह अली व छोटे शाह निवासी आगरास थाना फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश व हाल निवासी जमालपुर सेलाकुई के रूप में बताई। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी के पास से 125.88 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी असलम सेलाकुई क्षेत्र में फेरी व छोटे शाह श्रमिक की आड़ में सेलाकुई में ग्राहक तलाशते थे। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर सेलाकुई में कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों व स्टूडेंट्स को बेचते थे। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।