DEHRADUN: कैंट कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 50 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। हालांकि, कार चालक भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, एटीडीएफ ने 577 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सोमवार रात पंडितवाड़ी चौकी पुलिस पंडितवाड़ी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि प्रेमनगर की तरफ से आ रही एक कार में मादक पदार्थ होने की आशंका है। इसपर चेकिंग सख्त कर दी गई। कुछ देर बाद एक कार तेज रफ्तार से आई और बैरियर तोड़कर बल्लूपुर चौक की तरफ चली गई। पुलिस ने कार का पीछा किया। बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे एक स्थान पर पुलिस को कार खड़ी मिली, जबकि चालक नदारद था। कार को क्रेन की मदद से पंडितवाड़ी चौकी ले जाया गया। वहां चेकिंग करने पर उसमें डोडा पोस्त मिला। जांच में पाया गया कि वाहन का स्वामी ही वाहन चालक है। उसकी पहचान मनवर अली निवासी मुंडा खेड़ा कला लक्सर (हरिद्वार) के रूप में हुई। उसके खिलाफ पहले से एनडीपीएस के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई, मगर आरोपी घर में नहीं मिला। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि आरोपी और उसका पिता लंबे समय से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त हैं। आरोपी डोडा पोस्त किसे सप्लाई करने जा रहा था, इसकी जानकारी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकेगी।

स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़े

स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स (एटीडीएफ) ने 577 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार जिले में नियुक्त एटीडीएफ को सूचना मिली थी कि स्मैक तस्कर क्षेत्र में तस्करी करने के लिए आ रहे हैं। टीम ने चंडीघाट पुलिस चौकी के निकट चेकिंग अभियान चलाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सूरज निवासी रामपुर जिला छपरा, बिहार व सोनू सैनी निवासी ग्राम रायपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाते हैं।