- पेट्रोल पंप के टॉयलेट मिले टूटे, अधिकतर पेट्रोल पंप में टॉयलेट में मिला ताला।
- दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में खबर छपने के बाद 37 मेें से 30 पेट्रोल पंप पर छापेमारी

देहरादून, 22 मार्च (ब्यूरो)।
पेट्रोल पंप में सुविधा के नाम पर केवल फॉर्मेलिटी किए जाने के मामले में जब खबर छपी तो विभाग ने सिटी के तमाम पेट्रोल पंप में छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) को कई जगह अव्यवस्था मिली जिस पर डीएसओ ने सुधार के लिए नोटिस दिया। कई जगह शौचालय टूटे मिले तो उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने कराने के लिए निर्देशित किया। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम की ओर से पेट्रोल पंप में व्यवस्था को लेकर चलाए गए अभियान के बाद विभाग एक्शन में आया।

ये मिले थे हालात
बता दें कि पेट्रोल पंप में कुछ बुनियादी सुविधाएं जरूरी होती हैं। लेकिन, इसके बाद भी अधिकतर पेट्रोल पंप संचालक गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम ने सिटी के तमाम पेट्रोल पंप की व्यवस्था की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। कई पेट्रोल पंप पर महिलाओं के लिए टॉयलेट्स तो बनाए गए, लेकिन इन पर ताला जड़ दिया गया, ऐसे में इनका लाभ कोई नहीं ले पा रहा। ऐसे ही पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हवा देने के नाम पर जो पेट्रोल पंप में सुविधा है इनमें भी कमी मिली। जिसको दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

ये मिलीं कमियां
-टॉयलेट तो बने हैं लेकिन, उनमें ताला लटका मिला।
-पेट्रोल पंप में नहीं लगे मिले साइन बोर्ड।
-पीने के पानी के लिए आरओ की सुविधा नहीं मिली।
-कंप्लेन बुक तक कस्टमर्स का एक्सेस नहीं, कैसे करें कंप्लेन दर्ज।
-टायर में हवा भरने के लिए नहीं था कर्मचारी, कई पेट्रोल पंप में सुविधा ही नहीं।

डीएसओ ने खुद की छापेमारी
इसके बाद आरएसडी फ्यूल चूना भट्टा में पीने का पानी, हवा की व्यवस्था तो मिली लेकिन, टॉयलेट टूटा हुआ मिला। जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा इसके अलावा अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से 28 पंप का निरीक्षण कराया गया। जहां कई पेट्रोल पंप में अव्यवस्थायें मिलीं। उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए गए।

वर्जन -:
आज कई पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया, तो खामियों की जानकारी मिली। इसके साथ ही पेट्रोल के कंप्लेन बुक को भी चेक किया गया। जिन पेट्रोल पंप में टॉयलेट की व्यवस्था सुचारु नहीं थी और पीने के पानी समेत तमाम कमियां पाई गईं, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द सुविधा मुहैया कराएं।
केके अग्रवाल, डीएसओ, देहरादून