- जल संस्थान ने साउथ डिवीजन ने काटी 1997 कंज्यूमर्स की 12.06 करोड़ की आरसी,

- आरसी भुगतान न करने पर 100 कंज्यूमर्स की काटे कनेक्शन, नहीं मिलेगा दोबारा कनेक्शन

देहरादून (ब्यूरो): जल संस्थान ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी काटने के बाद अब पेयजल कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। साउथ जोन ने करीब 100 कंज्यूमर्स के कनेक्शन स्थाई रूप से काट दिए हैं। संस्थान गली-गली में मुनादी लगा पानी के बिल जमा करने को एनाउंसमेंट कर रहा है। सिटी में जल संस्थान के 4 डिविजन साउथ, नॉर्थ, रायपुर और पित्थूवाला है। केवल साउथ जोन की बात करें, तो इस डिविजन के लगभग 50963 कंज्यूमर्स पर 30.73 करोड़ का बकाया है, जिसमें से 1997 बकायेदार कंज्यूमर्स की आरसी काटी गई है। आरसी बकायेदार कंज्यूमर्स पर 12 करोड़ का बकाया है। अब तक टारगेट के विरूद्ध साथ डिवीजन ने 22 करोड़ की वसूली कर ली है। इसके अलावा करीब 4000 अन्य बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

झंडा जोन में 1120 की कटी आरसी
जल संस्थान के केवल झंडा जोन में ही 1120 कंज्यूमर्स के खिलाफ आरसी जारी की गई है। इन पर करीब 5.89 करोड़ रुपये का बकाया है। अभी तक आरसी के विरूद्ध 60 लाख रुपये की ही वसूली हो पाई है। बड़े बकायेदारों के स्थाई तौर पर कनेक्शन काटने शुरू किए गए हैं। इन्हें दोबारों पानी के कनेक्शन जारी नहीं किए जाएंगे।

कई कंज्यूमर्स पर 5 लाख तक बकाया
झंडा जोन के सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल ने बताया कि कई कंज्यूमर्स तक 5-5 लाख रुपये तक का बकाया है। यह बकाया लंबे समय से चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे बकाया न चुकाने वाले कंज्यूमर्स का कनेक्शन स्थाई रूप से काट दिया जाएगा। भविष्य में इन कनेक्शनों को नहीं जोड़ा जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर पेयजल बिलों का भुगतान करने के साथ ही ऑनलाइन मोड में अधिक से अधिक बिल जमा करने की अपील की है।

जोनवाइज बकायेदार और रकम
जोन का नाम कंज्यूमर्स बकाया

झंडा जोन 1120 5.89
दिलाराम 489 2.97
धर्मपुर 379 3.20
(पेंडेंसी रुपये करोड़ में)

जोनवाइज टारगेट और वसूली
झंडा जोन 11.09 7.50
दिलाराम 9.18 6.68
धर्मपुर 10.23 8.09
(टारगेट और वसूली रुपये करोड़ में)

सरचार्ज माफी का नहीं मिलेगा लाभ
जिन बकायेदार पेयजल कंज्यूमर्स की आरसी काटी गई है उन्हें सरचार्ज की छूट से राहत नहीं मिलेगी। लेट फी माफ न होने से उन्हें बिलों का पूरा बकाया जमा करना होगा। दरअसल सरकार ने 31 मार्च तक लेट फी 100 प्रतिशत माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन आरसी वाले कंज्यूमर्स को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। बाकी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा है।

साउथ जोन के अंतर्गत ये हैं 3 जोन
झंडा जोन
दिलाराम
धर्मपुर

सबसे पुराना झंडा जोन
साउथ डिवीजन का झंडा जोन सबसे पुराना है। यही वजह है कि 1997 आरसी में से इस जोन 1120 कंज्यूमर्स की आरसी है। इस जोन में 19860 कुल कंज्यूमर्स हैं। इस जोन में झंडा चौक के साथ ही पल्टन बाजार, धामावाला, खुड़बुड़ा, लक्ष्मण चौक, भंडारीबाग, देहराखास, कारगी रोड, पटेलनगर, गांधी ग्राम, गांधी रोड, सहारनपुर रेाड लक्खी बाग और रीठामंडी आदि इलाके आते हैं। इसके बाद दिलाराम जोन है, जिसके अंतर्गत 15843 कंज्यूमर्स हैं। जबकि धर्मपुर जोन में 15260 कंज्यूमर्स हैं।

अब तक की कार्रवाई पर एक नजर
30.73 करोड़ का है टारगेट
22.08 करोड़ 16 मार्च तक वसूल
20
50963 हैं तीनों जोनों में कंज्यूमर्स
1997 कंज्यूमर्स की काटी गई आरसी
12.06 करोड़ है आरसी बकायेदारों पर पेंडेंसी
4000 कंज्यूमर्स हैं बड़े बकायेदार
100 कनेक्शन स्थाई रूप से काटे
2199 कंज्यूमर्स 20 हजार से 50 हजार तक के बकायेदार
1805 कंज्यूमर्स 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के बकायेदार

बिलों का भुगतान न करने वाले बड़े उपभोक्ताओं के स्थाई रूप से कनेक्शन काटने के जोन प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। कंज्यूमर्स को परेशानी न हो इसके लिए अपील की जाती है शीघ्र बकायेदार बिलों का भुगतान कर लें। अन्यथा पेयजल कनेक्शन काटे जाने पर दोबारा नहीं जोड़ा जाएगा।
आशीष भट्ट, अधिशासी अभियंता (साउथ डिविजन), जल संस्थान, देहरादून
dehradun@inext.co.in