DEHRADUN: राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत मारखमग्रांट के झबरावाला गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक छाया हुआ है। पार्क क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों व किसानों को फसल के साथ जान-माल का खतरा भी सता रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजोध सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राजाजी राष्ट्रीय पार्क से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुस रहे हाथियों के झुंड गन्ना, धान, मक्के की फसलों को रौंद रहे हैं। इससे कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हाथियों के झुंड उनके अलावा किशन सिंह नेगी, अमर सिंह, प्रताप सिंह, त्रिलोचन सिंह, गब्बर सिंह नेगी, हुकम सिंह, बख्शीश सिंह, अब्दुल हसन आदि कई किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं। इन दिनों ग्रामीण शोरगुल व पटाखे छोड़कर हाथियों के झुंड जंगल की ओर भगा रहे हैं। उन्होंने कासरो रेंज प्रशासन से किसानों की फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग उठाई है।