- खदरी खड़क माफ इलाके में हाथियों का आतंक

- आधा दर्जन से ज्यादा घरों की बाउंड्री ढहाई

देहरादून : ऋषिकेश श्यामपुर न्याय पंचायत के खदरी खड़क माफ में हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचाई। हाथियों ने अल्मोड़ा मंडल गन्ना विकास आयुक्त ललित मोहन रयाल के घर की बाउंड्री भी तोड़ डाली, क्षेत्र में आधा दर्जन घरों पर हाथियों ने धावा बोला। रिहायशी एरिया में हाथियों की धमक से लोग दहशत में हैं, उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

तारबाड़ तोड़कर घुसे हाथी

खदरी खड़क माफ के पंचायत सदस्य श्रीकांत ने बताया कि ग्राम सभा के वार्ड नंबर 7 व 8 में आधी रात को हाथी धमके और अल्मोड़ा मंडल गन्ना विकास आयुक्त ललित मोहन रयाल के खदरी स्थित घर सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घरों की चहारदीवारी ढहा दी। बारिश के चलते लोग अपने घरों में सोते रहे और हाथी उत्पात मचाते रहे। दूसरी ओर वार्ड नम्बर 6 निवासी वाचस्पति चमोली ने बताया कि हाथी ने उनकी डेढ़ बीघा और मोहर सिंह की दो बीघा जमीन पर लगाई धान की फसल रौंद दी। वहीं, मुकुंद राम रयाल, दिनेश कुलियाल, आनन्द प्रकाश रतूड़ी, राजाराम कुलियाल, राय सिंह भण्डारी की चाहर दीवारियां तोड़ व बाचस्पति चमोली, सत्ते सिंह, ललित सिंह, भगवान सिंह, प्रेम लाल गैरोला, गोपेश्वर प्रसाद रतूड़ी, प्रभा शंकर कुलियाल की फसल को डालीं। विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि जंगली हाथी खदरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास तारबाड़ तोड़कर गांव में धमक रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।