- शहर में ट्रैफिक दबाव बढऩे से सड़कों पर लग रहा जाम
- सड़कों फैलाव की गुंजाइश कम, एलिवेटेड रोड को बनाया जा रहा विकल्प

देहरादून (ब्यूरो): लोक निर्माण विभाग इसके लिए वर्क प्लान तैयार कर रहा है। रिस्पना से लेकर आशारोड़ तक करीब 15 किमी। एलिवेटेड रोड डिजाइन की रही है। ये एलिवेटेड रोड रिस्पना ब्रिज से बाई रीवर होते हुए दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के आशारोड़ी में जाकर मिलेगी।

शहर के अंदर सड़कों के फैलाव की गुंजाइश कम
शहर में रोड के फैलाने की जगह न मिलने से सरकार ने बरसाती नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद शुरू की है। दून में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए अगले 25 साल तक के लिए रोड के लिए वर्क प्लान तैयार किया जा रहा है। शहर के अंदर सड़कों के फैलाव की गुजाइश बहुत कम है, जिसके बाद नदियों के ऊपर विकल्प के रूप में एलिवेटेड रोड बनाकर शहर के अंदर के ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म किए जाने पर मंथन चल रहा है।

आईएसबीटी से रिस्पना तक भारी ट्रैफिक दबाव
दून-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक सबसे अधिक ट्रैफिक दबाव है। शहर का आधा ट्रैफिक इसी हाइवे पर है। पहलेेेे यह बाईपास रोड थी, लेकिन अब इस रोड के निचले करीब आधा हिस्से में शहर बस चुका है, जिसके बाद यह रोड शहर के बीचों-बीच आ गई है। हालांकि यह हाइवे फोर लेन चौड़ा हो रहा है।

रिस्पना से लेकर आशारोड़ी तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। यह परियोजना शहर में बनने वाली रिंग रोड में शामिल की गई है। इसलिए परियोजना एनएचएआई को हस्तांतरित कर दी गई है।
प्रवीन कुश, ईई, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून

जोगीवाला चौक से हटेंगी दुकानें, नोटिस जारी

हरिद्वार रोड पर बॉटलनेक बने जोगीवाला चौक का बॉटलनेक से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग डोईवाला ने जोगीवाला चौक पर 40 अतिक्रमण चिन्हित कर सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जोगीवाला बॉटलनेक के चलते लगने वाले जाम की समस्या को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 4, 11 और 13 जनवरी को प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी। अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को अंतिम नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक का समय दिया गया है। लंबे समय से जोगीवाला में करीब 150 मीटर लंबी सड़क पर चार मीटर सड़क को चौड़ा करने का कार्य लटका हुआ है। इससे बॉटलनेक बने रोजाना लंबा जाम लग रहा है। जोगीवाला पुलिस चौकी को भी अतिक्रमण का नोटिस जारी किया गया है।

21 को रखेंगे पक्ष, 28 को होगा ध्वस्तीकरण
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के मुताबिक, जो व्यक्ति यह दावा करता है कि राजमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण नहीं किया है तो वह 21 जनवरी को स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से कार्यालय में उपस्थित होकर पक्ष रख सकते हैं। इसके बाद 28 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। साथ ही नियमानुसार अर्थदंड भी लगाया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि संबंधित व्यक्ति तय डेटलाइन से पहले अपना अतिक्रमण हटा लें।

जोगीवाला चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। 21 जनवरी तक सभी को पक्ष रखने का गया है। इसके बाद भी दुकानें खाली न करने पर 28 जनवरी को अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीन कुमार, ईई, पीडब्ल्यूडी एनएच खंड, डोईवाला,
dehradun@inext.co.in