- खेलों में रोजगार के अवसर और विस्तार विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

- नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल व फिक्की के सहयोग से हुआ आयोजन

DEHRADUN: खेल और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में अगले एक दशक में ब्0 लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। खेलों के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर आयोजित गोष्ठी में स्पो‌र्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेजर स्किल्स काउंसिल (एसपीईएफएल-एससी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विंग कमांडर (सेनि.) सतीश अपराजित ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट ह्यूमन रिसोर्स रिक्वायरमेंट के आंकड़े बताते हैं कि आने वाला दशक इस क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर मुहैया कराएगा। संगोष्ठी नेशलन स्किल डेवलपमेंट काउंसिल और फिक्की के सहयोग से एसपीईएफएल-एससी द्वारा आयोजित की गई। संगोष्ठी में खेलों के क्षेत्र में रोजगार के अवसर और विस्तार, व्यवसाय स्थापना व मार्गदर्शन आदि पर विशेषज्ञों ने विचार रखे और मंथन किया।

एक दशक में बढ़ेंगे रोजगार

एसपीइएफएल-एससी के सीईओ सतीश अपराजित ने जानकारी दी कि प्रोजेक्ट ह्यूमन रिसोर्स रिक्वायरमेंट के मुताबिक अगले एक दशक में ब्फ्,7क्,म्7भ् लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा। इनमें स्पोर्ट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट मैनेजमेंट, स्पोर्ट कोचिंग, स्पोर्ट टीचिंग, स्पोर्ट इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट मेन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों में रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जो लोग इस क्षेत्र में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते, उन्हें उनकी योग्यता अनुसार रोजगार दिए जाएंगे। फिक्की के डायरेक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि युवा अपनी योग्यता के अनुसार खेल क्षेत्र के अन्य विभागों जैसे स्वास्थ्य, अकाउंट, मार्केटिंग, अर्थशास्त्र और व्यापार आदि से जुड़ सकते हैं। तंजुन एंड नौकरीज कॉन्सोरट्यिम के प्रमुख सुमित अग्रवाल ने कहा कि इस संगोष्ठी श्रंखला का मकसद स्पो‌र्ट्स के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराना है। संगोष्ठी का आयोजन छह महीने में भारत के ख्9 राज्यों में किया जाएगा। संगोष्ठी में फिक्की की असिस्टेंट डायरेक्टर मलिका शर्मा, पीएचडी चैंबर के नरेंद्र सिंह जाखर, ओएनजीसी के सुनील ठाकुर, कर्नल विवेक थपलियाल आदि मौजूद थे।