देहरादून (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस के एसपी अक्षय कुंडे का कहना है कि फुटपाथ ट्रैफिक का ही हिस्सा होते हैं। सड़कों के किनारे फुटपाथ इसीलिए बनाये जाते हैं कि ताकि पैदल चलने वाले सड़क के बजाय फुटपाथ इस्तेमाल करें और ट्रैफिक स्मूथ चलता रहे। लेकिन देहरादून में ज्यादातर फुटपाथों पर कब्जा है और अब इस कब्जे को छुड़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत फुटपाथों से कब्जे खाली करवाये जाएंगे और लोगों को भी फुटपाथों पर चलने के लिए जागरूक किया जाएगा।

दर्ज होगी एफआईआर
ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण चिन्हीकरण के पहले चरण में 206 अतिक्रमण चिन्हित कर दिये हैं। इस मामले में नगर निगम से सहयोग करने के लिए कहा गया है। दरअसल अतिक्रमण हटाना नगर निगम का काम है। नगर निगम अतिक्रमणकारियों को नोटिस देगा और उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसपी ट्रैफिक के अनुसार उन धाराओं को ढूंढ लिया गया है, जिनके तहत अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा अब संबंधित थानों को भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने और कार्रवाई करने की पावर दी गई है।