- वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में 1.18 वोटर्स की संख्या में दर्ज हुआ इजाफा
देहरादून (ब्यूरो): गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब एक लाख 18 हजार 330 वोटर्स नए वोटर लिस्ट में जुड़े हैं। हालांकि, स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) की ओर से इसकी फाइनल लिस्ट जारी होनी बाकी है। लेकिन, चुनाव के अनुसार गत वर्ष के एवज में इस वर्ष 118 लाख नए वोटर लिस्ट में जुड़े हैं। सीईओ कार्यालय के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को युवा वोटरों की गणना की गई थी, जिसमें यह आंकड़ा सामने आया था।
बॉक्स
4-5 हजार वोटर्स अभी पाइपलाइन में
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के ऑफिशियल सूत्रों के अनुसार करीब 4-5 हजार ऐसे नए युवा वोटर्स हैं, जिनकी आयु अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष पूरी है। वे वोटर लिस्ट में अपना नाम जोडऩे की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये नए युवा वोटर्स शामिल होते हैं, तो नए वोटरों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

वोटरों पर एक नजर
मेल वोटर्स---40,87,018
फीमेल वोटर्स--3,75,8731
टीजी वोटर्स--251
कुल वोटर्स--78,46,000

सर्विस वोटर
मेल---91415
फीमेल--2563
कुल वोटर--93,978

देहरादून में वोटर्स की संख्या
मेल---742798
फीमेल--665587
टीजी--63
कुल वोटर--1408448

सर्विस वोटर
मेल---9343
फीमेल--457
कुल वोटर--9805
(ये आंकड़े सीईओ उत्तराखंड के हैं।)

युवा वोटर्स का सम्मान
राजभवन में नेशनल वोटर डे के मौके पर राज्यपाल ले।जन। (रिटा।) गुरमीत सिंह ने प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता बैज व फोटो युक्त पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने वोटर अवेयरनेस के लिए दो निर्वाचन आईकॉन पद्मश्री कल्याण सिंह रावत 'मैतीÓ और पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को भी सम्मानित किया। वहीं, राज्यपाल ने विधानसभा चुनाव 2022 में इलेक्शन मैनेजमेंट, स्वीप, एक्सेसिबल इलेक्शन आदि क्षेत्रों के साथ वोटर लिस्ट के स्पेशल पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयार किये गये कैलेंडर का विमोचन किया और मतदाता गीत 'मैं भारत हूंÓ का भी अनावरण किया गया।

ईमानदार व कुशल जनप्रतिनिधि चुने जाने जरूरी
अपने संबोधन में राज्यपाल ने पहली बार मतदाता बन रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी। कहा, अपने मताधिकार के प्रयोग कर देश व प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए ईमानदार, कर्मठ, कुशल जनप्रतिनिधि चुने जाने जरूरी हैं। इस कार्य की सफलता के लिए मजबूत चुनाव प्रणाली और वोटर का अवेयर होना जरूरी है। सचिव निर्वाचन दिलीप जावलकर ने बताया कि नेशनल वोटर डे पर डिस्ट्रिक्ट से लेकर ब्लॉक लेवल पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

सम्मानित होने वाले कार्मिक
-डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी। रेणुका देवी
-डीएम टिहरी सौरभ गहरवार
-डीएम टिहरी अभिषेक रूहेला
-डीएम बागेश्वर अनुराधा पाल

सम्मानित एडीएम
-उत्तरकाशी तीरथ पाल सिंह
-बागेश्वर चंद्र सिंह इमलाल

सम्मानित एसडीएम
-जसपुर सीमा विश्वकर्मा
-पुरोला जितेंद्र कुमार
-सितारगंज तुषार सैनी
-गदरपुर राकेश चंद्र तिवारी
-भटवाड़ी चतर सिंह चौहान
-किच्छा कोस्तुभ मिश्रा
-धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान

सम्मानित तहसीलदार
-जसपुर पुनम पंत
-पुरोला शीशपाल सिंह असवाल
-सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी
-गदरपुर देवेंद्र सिंह बिष्ट
-भटवाड़ी सुरेश चंद्र भट्ट
-नैनबाग साक्षी उपाध्याय
-कंडीसौण किशन सिंह महंत
-जोशियाड़ा सुरेश प्रसाद सेमवाल

पुलिस लाइन में मतदाता दिवस पर शपथ
13वें मतदाता दिवस के मौके पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, थीम के तहत लोकतांत्रिक सहभागिता को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से वेडनसडे को दून के सभी पुलिस थानों व ऑफिसों में मतदान के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। डीआईजी/एसएसपी दून की ओर से पुलिस लाइन में अधिकारियों व कर्मचारियों को नेशनल वोटर डे पर शपथ दिलाई गई।
dehradun@inext.co.in