- एजुकेशन मिनिस्टर अरविन्द पाण्डेय ने रुद्रपुर में वीडियो कॉन्फ्रे¨सग के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश

- लॉकडाउन खत्म होते ही 10 दिनों में बचे हुए एग्जाम पूरे कराने के निर्देश

DEHRADUN: उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम की कॉपियों की इवेल्युएशन शुरू होने जा रही है। एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पांडेय ने ग्रीन जोन वाले जिलों में कॉपियों का इवेल्युएशन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो एग्जाम बचे हुए हैं, उनको लॉकडाउन खुलते ही 10 दिनों के भीतर कराने के आदेश दिए हैं।

3 दिन में पूरे कराएं एग्जाम

वेडनसडे को एजुकेशन मिनिस्टर अरविन्द पाण्डेय ने रुद्रपुर में सचिव शिक्षा आर। मीनाक्षी सुन्दरम व सचिव युवा कल्याण व खेल बृजेश कुमार संत को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा इस समय हम कोविड-19 से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की मंशा आम आदमी को राहत पहुंचाने की है। एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट के जो एग्जाम हो चुके हैं, उनका इवेल्युएशन ग्रीन जोन वाले जिलों में किया जाए। इवेल्युएशन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट के जो एग्जाम बचे हुए हैं, उनके लिये तीन दिन निश्चित करते हुए लॉकडाउन समाप्त होते ही 10 दिन के भीतर सोशल डिस्टे¨सग का अनुपालन कराते हुये एग्जाम आयोजित कराएं। एनसीईआरटी का सिलेबस लागू करने में जो सफलता मिलनी चाहिये वह अभी नहीं मिल पा रही है। इसका मजबूती से सभी स्कूलों में अनुपालन कराया जाए। जहां इसका अनुपालन नही हो रहा है वहां के सीईओ, डीईओ, बीईओ समेत सीनियर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। गेस्ट टीचर्स का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जाय, ताकि उसे आगामी मंत्रीमण्डल की बैठक में रखा जा सके। उन्होंने गेस्ट टीचर्स का वेतन समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।

13 मई को ऑनलाइन वर्चुअल क्लास

एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा दूरदर्शन व कम्यूनिटी रेडियो के माध्यम से बच्चों के पढ़ाने का जो कार्य किया जा रहा है, वह एक सराहनीय कार्य है। सभी अधिकारियों को यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि बच्चे इसका लाभ ले रहे हैं या नहीं। इसकी मॉनिट¨रग होनी चाहिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का पेरेंट्स से आपसी संवाद बना रहे, ताकि बीच की दूरियां समाप्त हो जाएं। 13 मई को सुबह 10 से 11 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये वर्चुअल क्लास ऑनलाइन अटल ई-जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चों के साथ पेरेंट्स व दो समाजिक व्यक्ति भी शामिल होंगे। जिनके साथ सीधा संवाद किया जायेगा, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।

कारोना के खिलाफ लोगों का खड़ा होना जरूरी

एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सचिव युवा कल्याण व खेल को निर्देशित करते हुये कहा तीन दिन के भीतर एक लाख पच्चीस हजार वालन्टियर्स की सूची, मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा अब कोरोना संक्रमण की लड़ाई में आम लोगों को भी निस्वार्थ खड़ा होना पडे़गा। सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया अब तक 50 हजार वालन्टियर्स की सूची तैयार कर ली गई हैं। एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया ये वालन्टियर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये अपनी फ्री सेवा देंगे।