DEHRADUN: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पथरिया पीर में जहरीली शराब कांड से पीडि़त लोगों के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि दो लाख का मुआवजा बहुत कम है। राज्य सरकार को दो लाख से बढ़ाकर मुआवजे की धनराशि दस लाख रुपए करनी चाहिए। यह सामूहिक शराब कांड राज्य सरकार की भी नाकामी है और सरकार को इसे स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा देने के साथ ही परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो राज्यपाल से मिलकर पीडि़त परिवारों की समस्याओं को रखा जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष सुरेश पटेल, पथरिया पीर के पूर्व पार्षद विकास चौहान, अनुसूचित आयोग के पूर्व सदस्य सरवन राजोरिया, दिनेश चमन, किशोर कुमार, गोविंदराम राजोरिया, नरेश मैठ, आशीष गिल, राम सिंह चौहान, पंकज, विशाल, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।