- पूर्व सीएम हरीश रावत ने आपदा प्रभावित गांवों का किया भ्रमण, पीडि़तों का जाना हाल

PITHORAGARH: पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण कर पीडि़तों का हाल जाना। रावत ने सीमा प्रहरियों के गांव में आपदा को बड़ी विपदा बताई। कहा कि सीमांत के गांवों की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर नीति बनानी होगी। इसी से सभी का भला होगा। पूर्व सीएम सोमवार शाम तल्ला जोहार के बांसबगड़ के आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद देर रात मुनस्यारी पहुंचे। थल-मुनस्यारी मार्ग बंद होने से वह घंटों नाचनी में ही फंसे रहे। इस दौरान उन्होंने भुजगड़ नदी और उसके सहायक नालों के कटाव से हुई तबाही को देखा। मंगलवार सुबह मुनस्यारी के लोकनिर्माण विभाग डाकबंगला परिसर में एक फलदार पौधे का रोपण किया। इसके बाद वह धापा गांव पहुंचे। ग्रामीणों से कहा कि धापा जैसा सुंदर गांव आपदा से बर्बाद हो गया है। ग्रामीण जीवन और मौत के बीच दिन व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी भी मौजूद रहे।