देहरादून,

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत को एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। एक दिन पहले पूर्व सीएम व उनके परिवार के चार सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर वह दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उनका सीटी स्कैन व खून की जांच की गई। उनकी छाती में संक्रमण ज्यादा पाया गया। साथ ही ऑक्सीजन का स्तर भी कुछ कम था। उन्हें शुगर की समस्या पहले से ही है। चिकित्सकों ने उन्हें एहतियातन एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पूर्व सीएम की पत्नी, बेटी व अन्य दो सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक है। वह होम आइसोलेशन में हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी पूर्व सीएम हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्हें एम्स के लिए रेफर किए जाने पर सीएम ने अधिकारियों को उन्हें एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त को एम्स प्रबंधन व चिकित्सकों से समन्वय कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।