DEHRADUN: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत ने कल्याण कोष से जरूरतमंदों की मदद की सलाह राज्य सरकार को दी है। बुधवार को अपने आवास पर उन्होंने एक घंटे का उपवास रखा। कहा कि उनके कार्यकाल में कलाकार, अधिवक्ता व अन्य लोगों की सहायता के लिए कल्याण कोष बना था। आज कोरोना महामारी में उसी कोष का उपयोग कर मदद दी जा सकती है। हरीश रावत ने कहा कि रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े तमाम लोग हैं, जिनके बिना समाज अधूरा है। उनकी अनदेखी से आहत करती है। कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। कहा कि सरकार ने राज्य के कलाकारों को एक-एक हजार रुपये की सहायता दी है, जो नाकाफी है। इन्हें पांच हजार रुपये मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य के प्रभावित चालक-परिचालकों का भी ध्यान रखना चाहिए। कहा कि उनका उपवास सरकार को ध्यान कराने के लिए है, जिससे जनसमस्याएं सॉल्व हो सकें।