- बिजली बढ़ोत्तरी को लेकर यूईआरसी ने 31 जनवरी तक मांगे कंज्यूमर्स से सुझाव, पोस्ट और ईमेल के जरिए भेज सकते हैं सुझाव, रेट बढ़ाने का विरोध कर रहे कंज्यूमर्स

देहरादून (ब्यूरो): यूईआरसी ने कहा है कि बिजली बढ़ोत्तरी को लेकर कंज्यूमर्स अपने सुझाव 31 जनवरी तक भेज सकते हैं। इसके बाद के सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा। सुझाव के बाद यूईआरसी पब्लिक हेयरिंग करेगी, जिसके बाद कितनी दरें बढ़ाई जानी हैं उसका निर्णय लिया जाएगा। दरअसल हर साल बिजली के दाम बढ़ रहे हैैं, इसी साल दो बार रेट बढ़ चुके हैं। लगातार बिजली के रेट बढ़ाए जाने से कंज्यूमर्स विरोध कर रहे हैं।

जनसुनवाई के बाद होगा निर्णय
यूईआरसी का कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से दिए गए बिजली बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर अभी तक सीधे कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पब्लिक हेयरिंग के बाद ही इस पर आगे कदम बढ़ाया जाएगा। इसी आधार पर बिजली दरें बढ़ाने और न बढ़ाने का डिसीजन लिया जाएगा। बताया कि ऊर्जा निगम ने बीपीएल से लेकर सभी श्रेणी के कंज्यूमर्स के बिजली दरें बढ़ाने की मांग की है। यूईआरसी के चेयरमैन डीपी गैरोला ने बताया कि आयेाग ने बिजली निगमों के प्रस्ताव को सार्वजनिक करते हुए इस पर पब्लिक से सुझाव मांगे हैं। आयोग इस पर सभी हित धारकों के साथ बैठक कर जनसुनवाई करेगा।

दो बार बढ़ा दिए फिक्स चार्ज
बीते साल में बिजली रेट के साथ फिक्स चार्ज बढ़ाए गए हैं। यूईआरसी के अफसरों ने बताया कि ऊर्जा निगम ने यूईआरसी को इस बार बीपीएल श्रेणी के कंज्यूमर्स के फिक्स चार्ज में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव दिए हैं। घरेलू कंज्यूमर्स से 60 रुपए से बढ़ा कर 70 रुपए प्रति किलोवाट करने, अघरेलू श्रेणी में भी 25 किलोवाट तक 80 से बढ़ाकर 104 और 25 किलोवाट से ऊपर वालों को 90 से बढ़ाकर 117 रुपए प्रति किलोवाट का प्रस्ताव दिया है। व्यापारियों को भी फिक्स चार्ज में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है।

32 परसेंट तक का दिया प्रस्ताव
ऊर्जा निगम ने यूईआरसी को घरेलू कंज्यूमर्स से 20 परसेंट, कॉमर्शियल से 30 परसेंट और गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी की दरों में 32 परसेंट, प्राइवेट ट्यूबवेल की दरों में 15 परसेंट, इंडस्ट्री से 28 परसेंट, मिक्स लोड श्रेणी में 28 परसेंट, रेलवे ट्रैक्शन में 31 और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से 21 परसेंट बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है।

डाक व ईमेल से भेज सकते हैैं सुझाव
आयोग ने कहा है कि कंज्यूमर्स अपने सुझाव डाक से भेज सकते हैं। आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि अभी जनसुनवाई भी की जाएगी, जिसकी तारीख शीघ्र जारी की जाएगी। उनहोंने बताया कि कंज्यूमर्स सुझाव यूईआरसी के एड्रस पर वाया पोस्ट आफिस से भेज सकते हैं। इसके अलावा यूईआरसी की ई-मेल क्रह्यद्गष्4.ह्वद्गह्म्ष्ञ्चद्दश1.द्बठ्ठ पर भी भेज सकते हैं। 31 जनवरी के बाद प्राप्त होने वाले सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।

बिजली के वर्तमान और प्रस्तावित रेट
श्रेणी प्रस्तावित रेट वर्तमान रेट
बीपीएल कज्यूमर्स 1.93 1.75
घरेलू कंज्यूमर्स 100 यूनिट तक 3.65 3.15
200 यूनिट तक 5.43 4.60
400 यूनिट तक 7.56 6.30
400 यूनिट से ऊपर 9.17 6.95
कॉमर्शियल 25 किलोवट तक 7.02 5.40
25 किलोवाट से ऊपर 6.70 5.15
एलटी इंडस्ट्रिीज 25 कि.वाट 6.81 5.45
25 से 75 किलोवाट तक 6.44 5.15
रेलवे 8.05 6.10
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन 7.56 6.25
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 9.11 6.90
प्राईवेट ट्यूबवेल 2.65 2.30
(नोट: बिजली रेट रुपए में)

अधिक बिजली खर्च पर अधिक रेट
ऊर्जा निगम ने यूईआरसी को जो प्रस्ताव दिया है उसमें अधिक बिजली कंज्यूम करने पर अधिक रेट चुकाने होंगे। प्रति माह 100 यूनिट तक जहां कंज्यूमर्स को 3.65 रुपए देने पड़ रहे हैं वहीं 400 यूनिट से अधिक खर्च करने पर 9.17 रुपए प्रति यूनिट की दर से चुकाने होंगे। इसके अलावा रेलवे के लिए रेट अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी में सबसे अधिक रेट
निगम ने गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी पर सबसे अधिक रेट बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। वर्तमान में पब्लिक गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी पर 6.90 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किया जा रहा है उस पर 9.11 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। पब्लिक यूटिलिटी पर अधिक बिजली खर्च होती है, इसलिए ऊर्जा निगम ने इसके रेट सबसे अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।

फैक्ट फाइल
- 27 लाख बिजली कंज्यूमर्स हैं उत्तराखंड में
- 07 लाख के लगभग है दून में बिजली कंज्यूमर्स
- 9.36 पसेंट बढ़े पिछले साल बिजली के दाम
- 32 परसेंट तक है इस बार रेट बढ़ाने का प्रस्ताव

बिजली के रेट बढ़ाने के लिए ऊर्जा निगम ने प्रस्ताव दिया है। ऊर्जा निगम के प्रस्ताव पर कंज्यूमर्स से 31 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। पब्लिक हेयरिंग के बाद ही बिजली के रेट बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।
डीपी गैरोला, चेयरमैन, यूईआरसी
dehradun@inext.co.in