देहरादून (ब्यूरो) परिवहन विभाग के अनुसार पिछले कई दिनों से लगातार विभाग को स्कूली वाहनों में अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद ट्यूजडे को विभाग ने परेड ग्राउंड में अभियान चलाया। चलाए गए अभियान के तहत 175 स्कूल वैन और चालकों का वेरिफिकेशन किया गया। हालांकि, अभियान के दौरान अधिकांश वाहनों के कागज सही पाए गए। लेकिन, कुछ वाहनों के फर्स्ट एड बॉक्स में एक्सपायरी मेडिसिन के अलावा सामान कम पाया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों व कर्मियों को कमियां दूर करने के निर्देश दिए।

वाहन चालकों की काउंसिलिंग की गईःः

-वाहन चालक स्कूली बच्चों की सेफ्टी का रखें विशेष ध्यान।

-ट्रैफिक नियमों का पालन करने व सुरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी हो पूरी जानकारी।

-विभाग की ओर से अभियान 11 व 12 अक्टूबर को भी जारी रहेगा।

dehradun@inext.co.in