- आर्मी यूनिफार्म में आर्मी एरिया में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक

- आर्मी पुलिस ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले, केस दर्ज

देहरादून,

आर्मी की वर्दी में मिलिट्री हॉस्पिटल में घुसने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी से सेना पुलिस और इंटेलीजेंस ने काफी देर तक पूछताछ की। बाद में सेना पुलिस ने आरोपी को कैंट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने खुद को सेना में अधिकारी बताकर किसी युवती को भी सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। वह युवती को किसी से मुलाकात कराने के बहाने सैन्य क्षेत्र में लेकर पहुंचा था।

वर्दी पहन बना फर्जी सूबेदार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैन्य क्षेत्र में तैनात सेना पुलिस को गुरुवार शाम एक युवक सूबेदार रैंक की वर्दी में मिलिट्री हॉस्पिटल की तरफ जाता दिखा.उसके साथ एक युवती भी थी। उसकी एक्टिविटी से सेना पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने युवक से पूछताछ की। युवक ने पुलिस को बताया कि वह दून में बी। फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। जिसकी पहचान कामाख्या देव निवासी बडियार, रांची, झारखंड, के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी युवक और युवती एक ही कॉलेज में पढ़ती हैं। आरोपी युवक सूबेदार रैंक की वर्दी पहनकर खुद को सीआरपीएफ में तैनात एक कर्मचारी का बेटा बता रहा था। आरोपी ने एक युवती को नौकरी लगवाने का भी झांसा दिया था। पुलिस आरोपी की वर्दी और कैंट क्षेत्र में आने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।