देहरादून ब्यूरो। थर्सडे रात करीब साढ़े 12 बज रहे थे। थाना रानीपोखरी पुलिस टीम थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देहरादून की तरफ से तेजी से एक एम्बुलेंस लगातार सायरन बजाते हुए आ रही थी। आमतौर पर चेकिंग कर रही पुलिस एंबुलेंस को रास्ता दे देती है। लेकिन, पुलिस का शक हुआ कि रोड खाली होने के बावजूद एंबुलेंस लगातार सायरन क्यों बजा रही है। पुलिस ने बैरियर लगाकर एंबुलेंस को रोका दिया। एंबुलेंस में एक महिला लेटी हुई थी। ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति एंबुलेंस में बैठे थे। ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो वह घबरा गया और कोई जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर एंबुलेंस को चेक किया गया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी थी। पेटियों के ऊपर महिला को लिटाया गया था। पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें देसी की कुल 20 पेटियां, यानी 960 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने महिला सहित एंबुलेंस चालक और एंबुलेंस में सवार दो अन्य व्यक्तियों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ऋषिकेश में बेचनी थी शराब
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे देहरादून से अवैध शराब लाये थे और ऋषिकेश बेचने के लिए ले जा रहे थे। जगह-जगह पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वे शराब तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल करते हैं। आरोपी महिला रवीना भटनागर के खिलाफ पहले भी थाना ऋषिकेश और रानीपोखरी में शराब और अन्य नशीले पदार्थ तस्करी के कई मुकदमें दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी
- अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, उम्र 20 वर्ष ( एंबुलेंस ड्राइवर)।
- प्रिंस पुत्र शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, उम्र 24 वर्ष।
- सनी पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश, उम्र 31 वर्ष।
- रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी कुमारवाड़ा, आदर्श ग्राम ऋषिकेश0 उम्र 36 वर्ष।

बरामदगी माल
- 20 पेटी (960 पव्वे )अवैध देशी शराब जाफरान।
2- एक एंबुलेंस ओमिनी।

जारी रहेगा अभियान
थाना इंचार्ज शिशुपाल नेगी के अनुसार एसएसपी के आदेश पर जिले में नशे की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाये जाने के निर्देश का पालन करते हुए थाना रानी पोखरी पुलिस रात्रि में सभी वाहनों की बैरियर लगाकर चेकिंग बीती रात भी इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा था, जब शराब की पेटियों से लदी एंबुलेंस पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।