वीकेंड लॉकडाउन में पहले से ही तैयार दिखे बच्चे

देहरादून,

कोरोनाकाल में हर दिन खास होता जा रहा है। ऐसा ही कुछ नजर आया संडे को फादर्स डे पर। फादर्स डे पर दून में भी बच्चों ने डैड को सरप्राइज गिफ्ट दिए। वीकेंड लॉकडाउन की वजह से बच्चों ने दो दिन पहले ही बाजार से शॉ¨पग कर डैड को सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी कर ली थी। हालांकि संडे को भी बच्चों ने ऑनलाइन डिलीवरी और घर पर केक बनाकर भी डैड को सरप्राइज दिया।

संडे को तीन इवेंट

संडे को फादर्स डे को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। लॉकडाउन की वजह से बच्चे और पैरेंट्स घर पर ही हैं। ऐसे में सेलिब्रेशन का मूड भी डबल हो गया। बच्चों ने इसकी तैयारी भी पहले से ही कर दी थी। कई बच्चों ने संडे को फादर्स डे पर केक भी काटा। इसके अलावा सरप्राइज गिफ्ट, ग्री¨टग और चॉकलेट भी दिए। जिन बच्चों के डैड घर पर नहीं थे, उन्होंने ऑनलाइन कॉ¨लग कर फादर्स डे मनाया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर रात से ही फादर्स डे को लेकर अलग ही उत्साह नजर आया। व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों ने अपने-अपने डैड को विश किया। कुछ घरों में सुबह से योगा डे, सूर्य ग्रहण और फादर्सडे को लेकर अलग-अलग तरीके से तैयारियां की गई थी। संडे को एक साथ तीन-तीन इवेंट होने से बच्चों ने संडे को जमकर एन्जॉय किया।