- फिल्म में एक्टर विवेक ओबरॉय निभा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी का रोल

DEHRADUN: पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की शू¨टग ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर स्थित ¨सगठाली पुल पर की गई। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं। अभी कुछ दिन और उत्तराखंड में अलग-अलग लोकेशन पर इस फिल्म की शू¨टग होनी है।

¨सगठाली पुल पर हुई शूटिंग

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बॉयोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के बाद अब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बॉयोपिक तैयार की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से बन रही इस फिल्म का फ‌र्स्ट लुक पोस्टर सात जनवरी को मुंबई में जारी किया गया था। मशहूर फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सुरेश ओबरॉय व संदीप सिंह के प्रोडेक्शन में बन रही है। फिल्म की ज्यादातर शू¨टग पूरी हो चुकी है। इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में इस फिल्म की शू¨टग जारी है। थर्सडे को ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर व्यासी के समीप स्थित ¨सगठाली पुल पर इस फिल्म के दृश्य फिल्माए गये। ¨सगठाली पुल पर कई बार अभिनेता विवेक ओबरॉय के टहलने पर शॉट लिये गये। इस दौरान विवेक ओबरॉय गहरा केशरिया रंग का कुर्ता और सफेद पायजामे के साथ क्रीम कलर की शॉल ओढ़े हुए थे। इस दृश्य में उनकी काली दाड़ी और बाल नजर आ रहे हैं। संभवतया यह पीएम मोदी का पुराना लुक है। उल्लेखनीय है कि सक्रिय राजनीति में आने से पूर्व अपनी युवा अवस्था में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में रहे थे। संभवत: यह दृश्य उसी दौर को सामने लाने के लिए फिल्माएं जा रहे हों। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय का लुक काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहा है। यहां फिल्म की शू¨टग को देखने के लिए ग्रामीणों की भी भीड़ लगी रही। कुछ ग्रामीणों ने फिल्म के शॉट अपने मोबाइल में भी कैद किये, मगर फिल्म टीम ने लोगों के मोबाइल से यह फोटो डिलिट करवा दिये।