देहरादून (ब्यूरो) हर वर्ष की तर्ज पर इस बार भी दीपावली को देखते हुए फायर डिपार्टमेंट ने अपनी तैयारियों को फाइनल टच देना शुरू कर दिया है। दून फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर सुरेश चंद के मुताबिक आग बुझाने वाली सारी गाडिय़ों को चेक कर लिया गया है, जिनको अभी से एक्टिव मोड में रखा गया है। यहां तक कि सिटी में बने हाइड्रेंट्स का भी निरीक्षण पूरा किया जा चुका है, जो खराब हैं। उनकी जगह ऑप्शनल अरेंजमेंट किए गए हैं। स्पेशली भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकरी गलियों वाले एरियाज में इमरजेंसी स्थिति क्रिएट होने पर सबसे ज्यादा विभाग को चिंता सता रही है। लेकिन, इससे निपटने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने अभी से अपने स्पेशल इंतजाम पूरे कर दिए हैं।

यह की गई तैयारी
-संकरी व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में छोटी गाडिय़ां और बाइकों का होगा यूज।
-दीपावली के दौरान आगजनी की घटनाओं से निपटने को 8 स्थानों पर मुस्तैद किए जाएंगे फायर टेंडर्स।
-इसके अलावा कहीं इमरजेंसी स्थिति में आने वाली कॉल्स के लिए एक फायर टेंडर रिजर्व में रखा गया।
-इसके अलावा ज्यादा इमरजेंसी होने पर जिले के दूसरे फायर स्टेशनों से मंगवाईं जाएंगी गाडिय़ां।
-जरुरत पडऩे पर डीआरडीओ और ओएनजीसी के स्टेशनों में खड़ी गाडिय़ां की भी ली जाएगाी हेल्प।


मल्टी स्टोरी में आगजनी से निपटने का डर
विभाग के पास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग से निपटने के लिए डिपार्टमेंट के पास कहने के लिए ब्रांटो स्काइ लिफ्ट मशीन मौजूद हैं। लेकिन, बताया जा रहा है कि उसका सेंसर खराब है। जिस कारण ये मशीन फायर स्टेशन पर शो पीस बनी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मशीन का सेंसर फिनलैंड में मिलता है। इसके लिए उस सेंसर को इंपोर्ट करने के लिए हेडक्वार्टर लेवल से कार्रवाई जारी है।

कार्मिकों की भी शॉर्टेज
बताया जा रहा है कि फायर डिपार्टमेंट के पास लंबे समय से कार्मिकों की भी कमी है। इसको देखते हुए फेस्टिव सीजन के लिए करीब 35 कर्मचारियों को दूसरे डिस्ट्रिक्ट से भी बुलाया गया है।


फायर डिपार्टमेंट ने जारी किए हेल्प नंबर्स
फेस्टिव सीजन में आग की घटनाओं से निपटने व सूचना देने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने कुछ नंबर्स जारी किए हैं। इनमें 122, 0135-2716242, 9456597983 और 9456597981 शामिल हैं। जिन पर सीधे कॉल कर आग संबंधी सूचनाएं तत्काल पहुंचाई जा सकती हैं।

dehradun@inext.co.in