DEHRADUN: कैनाल रोड पर आबादी के बीच में स्थित रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड पर टंडन टेंट के पीछे आबादी में स्थित शाहरुख का रुई के गोदाम है। बुधवार सुबह सवा दस बजे इसमें आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि लोग डरकर घरों से बाहर निकल गए। बाद में सूचना पर डाकपत्थर फायर ब्रिगेड केंद्र के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद आजम के नेतृत्व में तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची और गोदाम में लगी भीषण आग को पहले आसपास के मकानों की ओर बढ़ने से रोका गया। बाद में सेलाकुई अग्निशमन केंद्र से भी दो गाडि़यां मंगाई गई। तब जाकर तीन घंटे बाद आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका। मोहम्मद आजम के अनुसार कैनाल रोड पर इस रुई के गोदाम में कई बार आग लग चुकी है, जिस कारण गोदाम संचालक को नोटिस दिया गया है। उधर, कोतवाली के प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार रुई के गोदाम को आबादी से हटाने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है।