देहरादून ब्यूरो। पुलकित आर्य का यह फैक्टरी फिलहाल कड़े पहरे में है। यहां डेढ़ प्लाटून पीएसी की तैनात है। पिछले दिनों कुछ आंदोलनकारियों ने इस रिसॉर्ट तक पहुंचने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। दो दिन पहले देशभर के कई महिला संगठनों की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने इस रिसॉर्ट तक जाने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें भी रोक दिया गया था। ऐसे में रिसॉर्ट से लगती फैक्टरी में आग लगने को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं।

मशीनें और अन्य सामान जला
बताया जाता है कि आग लगने से फैक्ट्री के भीतर तैयार तथा पैक माल के अलावा मशीनें और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भाजपा से निष्कासित पूर्व दर्जाधारी विनोद आर्या और उनका बेटा पुलकित आर्य बीते सितंबर में तब चर्चा में आये थे, जब उनके रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी गायब हो गई थी और बाद में उसका मर्डर कर दिये जाने की बात सामने आई थी। इस घटना के बाद विनोद आर्या को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जबकि पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पहले भी हुई थी तोडफ़ोड़
18 सितंबर अंकिता की हत्या के बाद 22 सितंबर को जब पुलिस ने हत्या के आरोप में पुलकित और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था तो लोग सड़कों पर उतर आये थे। इस समय भी इस फैक्टरी के पिछले हिस्से में आग लग गई थी। उस समय प्रदर्शनकारियों पर फैक्टरी में आग लगाने का आरोप लगाया गया था, हालांकि तब भी यहां पुलिस तैनात थी और आग को संदिग्ध माना गया था।

घटना के बाद से फैक्टरी बंद
अंकिता मर्डर केस के बाद से रिसॉर्ट परिसर में स्थित तीन मंजिला यह कैंडी फैक्ट्री भी बंद है। तभी से बिजली कनेक्शन भी कटा हुआ है। संडे सुबह करीब साढ़े नौ बजे फैक्ट्री के फस्र्ट फ्लोर में धमाकों की आवाज और आग की लपटें दिखाई दीं। यहां तैनात पीएसी के जवानों ने लक्ष्मणझूला पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जाता है कि जहां आग लगी वहां कच्चा और तैयार माल के अलावा गत्ते की पेटियां और प्लास्टिक के कंटेनर रखे थे। कुछ मशीनें भी आग की भेंट चढ़ी हैं। देखते ही देखते आग सेकेंड फ्लोर पर बने टिन शेड तक भी पहुंच गई, यहां भी कुछ सामान आग से जल गया। मौके पर लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश फायर सेंटर की तीन गाडिय़ों ने करीब डेढ़ घंटबमें आग पर काबू पाया।

क्या है आग का राज
- पुलकित की फैक्टरी में लगी आग ने कई सवाल पैदा कर दिये हैं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा था, लेकिन अंकिता मर्डर के बाद से बिजली कनेक्शन कटा हुआ है।
- पुलकित का रिसॉर्ट अवैध बताया जाता है। यह भी पता चला है कि यहां लाइसेंस कैंडी फैक्टरी का है, रिसॉर्ट इसी लाइसेंस की आड़ में चल रहा था।
- इस फैक्ट्री के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपये का कर्ज भी लिया गया है। कुछ कर्ज तो सरकार की ओर से सब्सिडी के साथ भी दिया गया है।