देहरादून (ब्यूरो)। बाल विकास विभाग के डीपीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि झाझरा में तैयार हो रहे इस आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र को सीएसआर फंड से डेवलप किया गया है। इन दिनों इस आंगनबाड़ी केन्द्र में 33 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। शुरुआत में इन बच्चों के लिए ड्रेस और किताबों को अरेंज कर दिया गया हैं।विकासनगर केदारावाला में डेवलप की जा रही आंगनबाड़ी के लिए भी सीएसआर फंड की हेल्प ली जा रही है, सरकार से भी इसके लिए वित्तीय मदद मांगी गई है।

किचन गार्डन केंद्र की स्पेशियलिटी
आंगनबाड़ी में हाईटेक एजुकेशन सिस्टम के अलावा किचन गार्डन भी तैयार किया गया है। इसमें मौसमी सब्जियों का प्रोडक्शन किया जाएगा ताकि छोटे बच्चों को ताजी सब्जियां अवेलेबल कराई जी सकें। यहां मिलने वाले पोषाहार में ताजी सब्जियों का लुत्फ भी बच्चे उठाएंगे।

किड्स के लिए फैसिलिटीज
- किड्स को मिलेंगी बुक्स और ड्रेस।
- ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था।
- आंगनबाड़ी कैंपस में आईपी कैमरे।
- कंप्यूटर व इंटरनेट एक्सेस।
- प्ले स्कूल्स में मिलने वाली सुविधाएं।
- किड्स एंटरटेनमेंट पार्क।
- एलईडी स्क्रीन्स पर जानकारी।

सीएसआर फंड से तैयार हुआ
आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र को तैयार करने में एम्प्रेजेंट ग्रुप ने सहयोग किया। यह कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी की ओर से भेजे गए सीएसआर फंड से आंदनबाड़ी डेवलप की गई। आगे भी कंपनी की ओर से स्कूलों के रिनोवेशन में हेल्प की जाएगी।