देहरादून (ब्यूरो): आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा के सफल संचालन के लिए उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रियों को सुगम व सेफ यात्रा के साथ ही क्राइम से सुरक्षा दिलाने के लिए भी पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर हर लैंग्वेज में डिस्प्ले बोर्ड के जरिए यात्रा संबंधी जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी। सीसीटीवी कैंमरों का सर्किट तैयार कर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कंट्रोल रूम से निगरानी रहेगी। सड़कों पर ट्रैफिक व पार्किंग के इंतजाम के लिए पुलिस हेडक्वार्टर से पल-पल की नजर बनी रहेगी।

डीआईजी बने नोडल अफसर
वेडनसडे को पुलिस हेडक्वार्टर में चारधाम यात्रा में ट्रैफिक को सुचारू व सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। एडीजी लॉ-एन-ऑडर एपी अंशुमान ने वीसी के जरिए आईजी गढ़वाल, डीआईजी लॉ-एन-ऑर्डर, एसएसपी दून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व सेनानायक एसडीआरएफ के साथ संवाद किया। यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय लेवल पर डीआईजी लॉ-एन-ऑर्डर को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। इस दौरान एडीजी ने निर्देश दिए कि दून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तररकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग की पुलिस की ओर से यात्रा के लिए तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान को न्यूज पेपर, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।

ड्रोन से की जाएगी निगरानी
एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक संचालन के लिए ड्रोन का भी यजू किया जाएगा। ड्रोन की फीड को जिला कंट्रोल रूम से जोडऩे के साथ मार्गों की निगरानी होगी।

होगा इनका वैरीफिकेशन
निर्देश दिए गए हैं कि चारों धामों व यात्रा मार्गों पर स्थित होटल, ढाबे, दुकानें, सराय आदि पर काम करने वालों के साथ ही घोड़े, खच्चर चलाने वाले बाहरी राज्यों के लोगों को वैरीफिकेशन किया जाए। रोड एक्सीडेंट वाले संभावित व ट्रैफिक प्रेशर वाले स्थानों पर सतर्कता बरती जाएगी। ब्लैक स्पाट चिह्नित कर चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है।

फ्रॉड के लिए सेल स्थापित होंगी
यात्रा मार्गों पर साइबर फ्रॉड जैसी शिकायतों के निस्तारण के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर सेल स्थापित की जाएंगी। यात्रियों की कंप्लेन पर मुकदमे दर्ज होने की दशा में वादी के बयान उसी समय लिए जाएंगे। जिससे यात्रियों बार-बार पुलिस के पास न आना पड़े। नदियों के घाटों, डूब क्षेत्रों जैसे स्थानों पर लाउडस्पीकर से सतर्क किया जाएगा।

दिए गए निर्देश
-हर जगह यात्रा मार्ग संबंधी साइन बोर्ड लगाए जाएं।
-प्रमुख पड़ावों पर यात्रा संबंधी जानकारियां तमाम लैंग्वेज में हों डिस्प्ले।
-क्षतिग्रस्त मार्गों को समय पर दुरुस्त कराने के लिए डीएम व संबंधित विभागों से कॉर्डिनेशन हो।
-भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्किंग स्थलों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम स्थापित कर सूचना कम्युनिकेट हो।
-जिलों की पुलिस प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का ग्रिड बनाकर कंट्रोल रूम स्थापित कर मुख्यालय जानकारी देंगे।
-गढ़वाल रेंज के सभी जिले ट्रैफिक प्रभारी चारधाम यात्रा मार्गों पर सुगम ट्रैफिक संचालन के लिए बनाएंगे व्हाट््सएप ग्रुप।
-यात्रा के दौरान सड़क जाम व प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-बस व रेलवे स्टेशनों पर जहरखुरानी या ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटनाओं पर कंट्रोल को स्पेशल टीमें रहेंगी मुस्तैद।

dehradun@inext.co.in