देहरादून(ब्यूरो) कार्यक्रम स्थल से पहले पास की स्कैङ्क्षनग हुई और इसके बाद सामान की स्कैङ्क्षनग की गई। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कुछ खास लोगों को ही अंदर जाने दिया। जबकि गोल्डन पास धारकों को पहले ही रोक दिया गया। एफआरआई के कई गेट होने के चलते हर गेट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। किसी को भी वाहन के साथ अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया। केवल ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के वाहन ही गेट के अंदर दाखिल हो पाए।

पीएम के जाने के बाद लगा जाम
सम्मेलन में पीएम के आने के चलते बड़ी संख्या में लोग एफआरआई पहुंचे। जैसे ही पीएम कार्यक्रम से गए तो बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलने शुरू हो गए। एफआरआई के मुख्य गेट पर ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में वाहन बाहर निकलने के चलते कुछ देर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि आधे घंटे की जद्दोजद के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

सिटी बस, विक्रम व ई-रिक्शा पर रही रोक
एफआरआई में कार्यक्रम होने के चलते पुलिस की ओर से एफआरआई के आसपास सिटी बस, विक्रम व ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाई हुई थी। निजी वाहनों में लोग आते जाते रहे। यही कारण रहा था कि जाम की स्थिति नहीं बनी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते लोग भी इस रूट पर कम ही नजर आए। इसके अलावा बल्लीवाला से जीएमएस रोड पर भी स्थिति सामान्य रही।

जगह-जगह पुलिस बल रहा तैनात
निवेशक सम्मेलन में बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे थे, उनकी सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। नागरिक पुलिस के अलावा पीएसी व इंटेलिजेंस की टीम हर आने जाने वालों पर नजर बनाए हुई थी। वहीं कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी तैनात रही।
dehradun@inext.co.in