देहरादून, (ब्यूरो): उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ ने अपने नए फरमान के तहत हर फुटबॉल क्लब से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 10 हजार फीस देने की बाध्यता तय की। जिसके तहत उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध रखने वाले कुछ क्लब ने रजिस्ट्रेशन फीस भर दी है और कुछ इस पर तैयार नहीं हैं।

अमर बहादुर ने की थी स्थापना

फुटबॉल के विकास में योगदान देने के लिए, अमर बहादुर ने दून में एफसी दून क्लब की स्थापना की थी। क्लब नियमित रूप से जिला फुटबॉल लीग में भाग लेते आ रहा था। लेकिन, इस बार एक बदला हुआ परिदृश्य नजर आया। बताया गया है कि इस बार जिला लीग क्लब रजिस्ट्रेशन के लिए भी टीमों को राज्य फुटबॉल एसोसिएशन को दस हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी जरूरी कर दिया गया। ये भी बताया गया है कि देहरादून फुटबॉल.कॉम ने हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ की एक प्रति प्राप्त की। जिसके तहत स्पष्ट है कि जिला फुटबॉल संघ के लिए संबद्धता शुल्क के तौर पर 500 रुपये और प्रति टीम कॉम्पिटीशन शुल्क 150 रुपये होने का उल्लेख है। इसके लिए प्रति खिलाड़ी रजिस्टे्रशन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया हुआ है। जबकि, आरोप हैं कि उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर दस हजार रुपये लिया जा रहा है।

कोई नोटिफिकेशन भी नहीं

फुटबॉल प्रेमियों के ये भी आरोप हैं कि जिला लीग के साथ दूसरी समस्या उनकी वैधता को लेकर है। दून में एक से अधिक जिला फुटबॉल संघ संचालित हो रहे हैं। हकीकत में कौन-सी जिला एसोसिएशन असली है, कोई नहीं जानता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से आरटीआई के तहत प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र सिंह बिष्ट का नाम मौजूद है। इधर, एफसी दून के मैनेजर सुरेश गुरुंग ने कहा कि उनका कोई दोस्त हाल ही में हल्द्वानी में था। उन्होंने रजिस्ट्रेशन शुल्क के बारे में जानकारी दी। कहा, रजिस्ट्रेशन के लिए केवल दस दिन बचे हुए हैं। बकौल एफसी मैनेजर, फीस ज्यादा होने के कारण रजिस्ट्रेशन के लिए मना कर दिया गया। इधर, सीनियर जर्नालिस्ट व फुटबॉल प्रेमी राजू गुसांई के मुताबिक उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ किन नियमों के तहत जिला क्लबों का रजिस्ट्रेशन कर रहा है। किसी को मालून नहीं। बाकायदा, इसकी कोई लिखित सूचना तक नहीं है। इसको कोई सरकारी नोटिफिकेशन भी नहीं है। ऐसा लगता है कि रजिस्ट्रेशन फीस महज मौखिक तौर पर लिया जा रहा है।

dehradun@inext.co.in